• img-fluid

    Shubh Plants: घर में लगाया ये गुलाब तो पड़ जाएंगे मुश्किल में, जानिए कौन-से पेड़-पौधे लगाना अशुभ

  • December 24, 2021

    नई दिल्‍ली: घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक कई लोगों को होता है. कुछ लोग 2-4 पौधे लगाकर शांत हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोग घर में पूरा बगीचा बना लेते हैं. घर में पौधे चाहे कितने भी हों, लेकिन उनका चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. क्‍योंकि कुछ पौधे घर में लगाने के लिए बहुत अशुभ माने गए हैं. इन पौधों को घर में लगाना मुसीबतों को खुद न्‍योता देना है. दूध निकलने वाले पौधे : घर में गलती से भी ऐसे पौधे नहीं लगाना चाहिए, जिनकी पत्तियों या तनों से दूध निकलता हो. ये पौधे घर में नकारात्‍मकता लाते हैं. इससे घर की शांति भंग हो जाती है.


    कांटेदार पौधे : घर में कांटेदार पौधे लगाना बहुत अशुभ होता है. इससे घर के लोगों के बीच बेवजह झगड़े होते हैं. नींबू का पौधा : घर में नींबू का पौधा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना कई मुसीबतों का सबब बन सकता है. बड़े पेड़ : घर में कभी भी बड़े पेड़ नहीं लगाना चाहिए. घर पर बड़े पेड़ की छाया पड़ना अच्‍छा नहीं होता है. ऐसी स्थिति घर के सदस्‍यों की तरक्‍की रोक देती है और धन हानि का भी कारण बनती है. काला गुलाब : गुलाब का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ होता है. लेकिन काले रंग का गुलाब लगाना घर के सदस्‍यों की मानसिक स्थिति पर नकारात्‍मक असर डालता है. लिहाजा गलती से भी घर में काला गुलाब न लगाएं.

    Share:

    धोखाधड़ी मामले में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री राजेंद्र भालाजी के खिलाफ लुकआउट नोटिस

    Fri Dec 24 , 2021
    चेन्नई। विरुदुहुनगर पुलिस (Virudhunagar Police) ने धोखाधड़ी के एक मामले (Cheating case) में तमिलनाडु के पूर्व मंत्री (Former Tamil Nadu minister) और अन्नाद्रमुक नेता राजेंद्र भालाजी (Rajendra Bhalaji) के खिलाफ लुकआउट नोटिस (Lookout notice) जारी किया है। 17 दिसंबर को, पूर्व मंत्री यह जानकर एक जनसभा से गायब हो गए थे कि मद्रास उच्च न्यायालय […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved