कल सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरा डोज ही लगेगा… 62 हजार मिली… 5 जुलाई को लगेंगे कोविशिल्ड के 34 हजार डोज
इन्दौर। कोरोना (Corona) की दूसरी लहर (second wave) के खौफ और तीसरी लहर (third wave) की आशंकाओं के चलते अब वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की होड़ मची है। कल शहर के अधिकांश सेंटरों पर दोपहर 12-1 बजे तक ही वैक्सीन (Vaccine) खत्म हो गई तो कई सेंटरों पर कल इतनी भीड़ हुई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। वहीं नगर निगम (municipal Corporation) ने दावा किया कि 12 वार्ड 100 फीसदी वैक्सीनेट हो चुके हैं। हालांकि टीके का टोटा न होता तो अभी तक शहर के सभी 85 वार्ड ही वैक्सीनेट हो जाते। कल भी 74 हजार से अधिक वैक्सीन लगी और अब कल सिर्फ कोवैक्सीन (Covacine) का दूसरा डोज लगेगा।
देशभर में ही टीके का टोटा हो गया है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री बड़े-बड़े विज्ञापनों के जरिए वैक्सीन (Vaccine) लगवाने की अपील कर रहे हैं। इंदौर में तो वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है और जैसे ही वैक्सीनेशन शुरू होता है सुबह से सेंटरों पर भीड़ जुटना शुरू हो जाती है। कल भी ड्राइव इन सेंटरों (drive in centers) से लेकर अधिकांश शहरी सेंटरों और मुस्लिम इलाकों में भी जबरदस्त भीड़ रही और लम्बी-लम्बी कतारें लगाकर लोग घंटों वैक्सीन (Vaccine) लगवाने के लिए इंतजार करते रहे। कई सेंटरों पर तो अफरा-तफरी मची और पुलिस को भी बुलाना पड़ा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता के मुताबिक 74 हजार वैक्सीन (Vaccine) के डोज लगाए गए। आज वैक्सीनेशन नहीं होगा और 3 जुलाई को सिर्फ कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा। फिर 5 जुलाई को कोविशील्ड (Covishield) वैक्सीन लगाई जाएगी। संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ. अशोक डागरिया के मुताबिक 62 हजार कोवैक्सीन के डोज इंदौर जिले को उपलब्ध करवाए गए हैं, जो कल दूसरा डोज लगाने के रूप में ही इस्तेमाल किए जाएंगे। यानी पहला डोज किसी को नहीं लगेगा। इसी तरह लगभग 32 हजार कोविशील्ड के डोज भी इंदौर जिले को कल मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल 5 जुलाई के वैक्सीनेशन अभियान में किया जाएगा। इधर कलेक्टर मनीषसिंह (Collector Manish Singh) के निर्देशन में निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Smt. Pratibha Pal) ने शहरी क्षेत्र के सभी 85 वार्डों में वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त जागरूकता के साथ उत्साहपूर्वक वातावरण बना दिया है। निगम के मुताबिक वार्ड 6, 7, 13, 22, 33, 42, 49,57, 71, 72 और 80, 81 यानी 12 वार्ड के 18 साल से अधिक उम्र के शत-प्रतिशत लोग वैक्सीनेट हो चुके हैं। हालांकि हकीकत यह है कि अगर इंदौर में टीके का टोटा नहीं होता तो अभी तक सभी 85 वार्ड वैक्सीनेट हो जाते। अभी तक इंदौर जिले में 25 लाख लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिनमें से 22 लाख लोगों को सिंगल डोज और लगभग 3 लाख लोगों को सेकंड डोज भी लग चुका है। अब लगभग 4 से 5 लाख की आबादी ही पहला डोज लेने से बची है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved