img-fluid

पत्नी से झगड़ा हुआ तो 14 साल से एयरपोर्ट पर ऐसे गुजार रहा है चाइना का शख्स जिंदगी

March 31, 2022

अपनी आदतों के चलते लोग किस हद जा सकते हैं, इसका उदाहरण चीनी (China) में देखने को मिला हैं। यहां तक कि अपनी हरकतों के चलते अपने परिवार से दूर तक रह रहा है। बताया जा रहा है कि चीनी में देखने व्यक्ति वेई जियानगुओ (Wei Jianguo) के रूप में देख सकते हैं। इन्हें शराब और स्मोकिंग की ऐसी लत लगी है कि यह 14 सालों से एयरपोर्ट पर जिंदगी गुजार रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि यहाँ पर अपनी मर्जी के हिसाब से स्मोकिंग और ड्रिंकिंग कर सकते हैं। यहाँ उन्हें रोक-टोक करने वाला कोई नहीं है।
चाइना डेली के मुताबिक, वह अपने घर लौटना भी नहीं चाहते हैं, क्योंकि वहाँ पर रहने के लिए उन्हें यह सबकुछ छोड़ना पड़ेगा। शख्स ने 2018 में ‘चाइना डेली’ से कहा था, “मैं घर वापस नहीं जाऊँगा, क्योंकि मुझे वहाँ कोई आजादी नहीं है। मेरे परिवार ने कहा कि अगर मुझे घर में रहना है, तो सिगरेट और शराब छोड़नी होगी। अगर मैं ऐसा नहीं करता तो मुझे हर महीने मिलने वाला 1000 युआन का सरकारी भत्ता उन्हें देना होगा। लेकिन फिर मैं अपने लिए सिगरेट और शराब कैसे खरीद सकूँगा?” बता दें, शख्स का घर एयरपोर्ट से लगभग 12 किलोमीटर दूर वांगजिंग में है है।
चाइनीज व्यक्ति है, जो अपने परिवार से दूर रहना चाहता था। इसलिए वह पिछले 14 साल से बीजिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रह रहा है। इस शख्स का नाम Wei Jianguo है। वह बीजिंग से है, और साल 2008 में अपनी पत्नी से झगड़ा होने के बाद घर छोड़ आया था। तब से बीजिंग कैपिटल इंटरनेशनल एयरपोर्ट उसके लिए घर की तरह है! इस एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल हैं, और वह टर्मिनल 2 पर रहता है। हालांकि, शुरुआत में वह कुछ दिन रेलवे स्टेशन पर भी सोया था।
Wei Jianguo ने घर से लाए इलेक्ट्रिक कुकर की मदद से अपना एक छोटा सा किचन भी बना रखा है। पहले वो अपना पसंदीदा खाना खरीदने के लिए हवाई अड्डे के चक्कर लगाता था। उसने बताया कि उसे काम से हटा दिया गया था, और हर महीने सरकारी सब्सिडी मिलती थी, जो लगभग 1 हजार युआन थी।

Share:

क्रिप्टोकरेंसी या एनएफटी में किया है निवेश तो आज ही बेचें, चूके तो देना होगा भारी-भरकम टैक्स

Thu Mar 31 , 2022
नई दिल्ली। नया महीना शुरू होने के साथ ही कई तरह के नए बदलाव भी देखने को मिलते हैं। कई नियम बदल जाते हैं तो कई नए नियम लागू कर दिए जाते हैं। जैसा कि मालूम है कल यानी एक अप्रैल से नए वित्त वर्ष की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में अगर आप क्रिप्टो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved