नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेस करते हुए मणिपुर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी मणिपुर नहीं जा सकते तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर के हालात की समीक्षा करनी चाहिए थी।
मुख्यमंत्री ने कहा, “जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सीएम को राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखना चाहिए, उससे राजस्थान की भावनाएं आहत हुई हैं।”
अगर मणिपुर में कांग्रेस सरकार होती…
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेस कर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मणिपुर में कांग्रेस की सरकार होती तो सोचिए कि क्या होता। सीएम गहलोत ने पीएम मोदी के लोकसभा के बाहर दिए गए बयान को लेकर कहा, “अगर पीएम मोदी मणिपुर का दौरा नहीं कर सकते, तो उन्हें एक बैठक बुलानी चाहिए थी और मणिपुर की स्थिति की समीक्षा करनी चाहिए थी। मैंने पहली बार देखा है कि कोई प्रधान मंत्री चुनाव के लिए कर्नाटक, राजस्थान और अन्य स्थानों का दौरा कर रहा है, लेकिन मणिपुर का नहीं। मणिपुर में उनकी सरकार है, सोचिए अगर कांग्रेस वहां सत्ता में होती तो वह क्या कहते।”
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने राजस्थान का ज़िक्र कर राजस्थान के स्वाभिमान पर चोट पहुंचाई है। उन्होने कहा, देश के लोग पीएम मोदी के रहते दुखी हैं, वह पूरी दुनिया में जा रहे हैं लेकिन दुख की बात है कि उनके पास मणिपुर जाने का समय नहीं है।”
राजेंद्र गुढ़ा को लेकर बोले-ये हमारा इंटरनल मामला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले बर्खास्त किए गए मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को लेकर कहा कि यह हमारा इंटरनल मामला है और हम इससे निपट लेंगे। गौरतलब है कि एक शुक्रवार को मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान देते हुए कहा था कि सरकार को मणिपुर से पहले अपने राज्य पर ध्यान देना चाहिए, इसके बाद भाजपा ने सरकार हमला बोलते हुए राजेंद्र गुढ़ा के बयान की तारीफ की थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved