• img-fluid

    खेत में जलभराव हो तो किसान करें बीमा क्लेम

  • September 17, 2022

    • खराब हो रही फसल पर मिलेगा क्लेम, 72 घंटे में देनी होगी सूचना

    भोपाल। इस समय कई क्षेत्रों में वर्षा के कारण किसानों की सोयाबीन व अन्य खरीफ फसल बरबाद हो गई है। जल भराव से प्रभावित किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत व्यक्तिगत फसल बीमा क्लेम कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए राष्ट्रीय कृषि फसल बीमा कंपनी भोपाल को 72 घंटे के अंदर फसल नुकसानी की लिखित सूचना देना चहिए। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों को 2 प्रकार से फसल बीमा राशि दी जाती है। पटवारी हल्का में होने वाली नुकसानी का राजस्व विभाग द्वारा किए जाने वाले सर्वे के आधार पर भी किसान बीमा क्लेम के पात्रहोते हैं। मगर ऐसे किसान जिनकी फसल जल भराव से खराब होती है वे भले ही पूरे गांव की फसल अच्छी हो, ऐसे किसान बीमा कंपनी को सूचना देकर व्यक्तिगत फसल बीमा क्लेम कर सकते हैं। इन किसानों को बीमा कपंनी द्वारा निर्धारित फार्म में बीमा कंपनी को ईमेल द्वारा सूचना देना चाहिए।


    किसानों को यह सावधानी रखना चाहिए कि सूचना जल भराव के 72 घण्टे के अन्दर देना है। बैंक में जिस फसल का बीमा प्रीमियम काटा गया है या जिस फसल का बीमा किया है, उसी फसल के लिए क्लेम करना चाहिए। यदि सायाबीन का बीमा किया है तो अन्य फसल का बीमा नहीं मिलेगा तथा फसल खराब होने का कारण जल भराव ही लिखना है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत ऐसे किसानों का 7 दिन के अन्दर सर्वे होता है, 15 दिन में बीमा राशि का निर्धारण होकर 21 दिन में बीमा कंपनी द्वारा बीमा क्लेम का भुगतान किसानों को किया जाना अनिवार्य है। साक्ष्य के तौर पर किसान अपनी खराब हुई फसल का फोटो, अखबारों में संबंधित समाचार की कतरन भी रख सकते हैं। किसानों को बीमा प्रीमियम की राशि बैंक खाता नंबर, खसरा नंबर व आधार कार्ड की जानकारी भी आवेदन में देना चाहिए। आवेदन बीमा कंपनी के अलावा खाता धारक बैंक, कृषि विभाग अधिकारी व तहसील कार्यालय में देकर पावती अपने पास रखना चाहिए।

    Share:

    46 नगरीय निकायों में 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

    Sat Sep 17 , 2022
    भोपाल। अठारह जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रहे आम निर्वाचन के लिये नाम वापसी के बाद 3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। सचिव राज्य निर्वाचन आयोग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved