• img-fluid

    कोई अनहोनी नहीं हुई तो इंदौर से 12 से 15 हजार श्रद्धालु जाएंगे यात्रा पर

    March 20, 2021

    अमरनाथ यात्रा को लेकर इस बार भोले के भक्तों में जबरदस्त उत्साह
    1 अप्रैल से यात्रा का दो बैंकों से पंजीयन शुरू होगा, मेडिकल सर्टिफिकेट के लिए डॉक्टरों की पैनल के नाम भी श्राइन बोर्ड को भेजे जाएंगे
    इन्दौर, राजेश मिश्रा।  अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) द्वारा अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की तिथि की घोषणा होते ही भोले के भक्तों में इस बार जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस (Corona Virus) सहित अन्य कारणों से कोई अनहोनी होने के कारण अगर यात्रा निरस्त नहीं होती है तो इस बार इंदौर शहर से 12 से 15 हजार श्रद्धालु यात्रा पर जाएंगे। 1 अप्रैल से शहर की दो बैंकों में यात्रा (Travel) का पंजीयन शुरू होगा। यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं का मेडिकल सर्टिफिकेट ( Medical Certificate) बनाने के लिए प्रदेश सरकार एक-दो दिनों में डॉक्टरों की पैनल के नाम श्राइन बोर्ड को भेजने जा रही है।


    पिछली बार कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के चलते अमरनाथ यात्रा निरस्त हो गई थी, मगर इस बार अमरनाथ श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) की 40वीं बैठक में यात्रा निकालने को हरी झंडी दे दी गई। श्राइन बोर्ड के अनुसार इस बार अमरनाथ यात्रा 28 जून से शुरू होकर 22 अगस्त (रक्षाबंधन) वाले दिन तक चलेगी। इस दौरान देशभर से 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के यात्रा में शामिल होने की संभावना है। यात्रा की तिथि की घोषणा होते ही इंदौर में भी भोले के भक्तों में काफी उत्साह है और उन्होंने अपने स्तर पर यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यादि सब कुछ ठीक-ठाक रहा और यात्रा बगैर किसी बाधा के शुरू होती है तो इंदौर शहर से 12 से 15 हजार श्रद्धालुओं के जाने की संभावना है।


    इस बार यात्रियों के लिए कई नई सौगातें
    हर वर्ष यात्रा में जाने वाले अमरनाथ यात्रियों के अनुसार श्राइन बोर्ड (Amarnath Shrine Board) ने यात्रा करने वालों के लिए इस बार कई तरह की सुविधाएं भी देने की घोषणा की है। 55 दिन की यह यात्रा बालटाल और चंदनबाड़ी दोनों मार्गों से शुरू होगी। यात्री व उनके समूह का दुर्घटना बीमा कवर तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख कर दिया गया है। वहीं पोनी पिट्ठू के लिए बीमा कवर 30 हजार से 50 हजार कर दिया गया है। मोबाइल का नेटवर्क बढ़ाने के लिए यहां कई नए टॉवर लगाए गए हैं। अब तक यहां सिर्फ बीएसएनएल का ही पोस्टपेड मोबाइल काम करता था, मगर अब एयरटेल और अन्य कंपनियों का मोबाइल भी यहां चालू रहेगा। वहीं यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए श्राइन बोर्ड ने पहली बार चांदी के सिक्के भी तैयार किए हैं। पांच ग्राम और दस ग्राम चांदी के सिक्के श्रद्धालु शुल्क देकर खरीद सकते हैं। इसके अलावा यात्रियों के लिए विश्रामगृह का निर्माण भी बोर्ड द्वारा किया जा रहा है।


    1 अप्रैल से पंजीयन
    भोले अमरनाथ ग्रुप से जुड़े राजू जैन, नीलू हार्डिया और अनिल नरवल ने बताया कि इस वर्ष अमरनाथ यात्रा के लिए 1 अप्रैल से पंजीयन का काम शुरू होगा। इंदौर की पंजाब नेशनल बैंक और जम्मू-कश्मीर बैंक में यात्रा के लिए नियमित पंजीयन कराया जा सकता है। वहीं यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए शासकीय अस्पताल के डॉक्टरों की पैनल के नाम भी श्राइन बोर्ड को एक-दो दिन में भेजे जा सकते हैं। इंदौर के श्रद्धालुओं का मेडिकल सर्टिफिकेट जिला अस्पताल और पीसी सेठी अस्पताल में बनाया जाएगा।

    Share:

    खजराना गणेशजी को चढ़े हार-फूलों से बना हर्बल गुलाल

    Sat Mar 20 , 2021
    खजराना मंदिर में ही काउंटर लगाकर बेचेंगे इन्दौर।  खजराना मंदिर (Khajrana Temple) में भक्तों द्वारा चढ़ाए गए हार और फूलों से अब गुलाल बनाया जा रहा है, जो होली (Holi) के पहले भक्तों को उपलब्ध होगा। एक संस्था द्वारा बनाया गया यह गुलाल खजराना मंदिर में ही काउंटर लगाकर बेचा जाएगा। बाजार में केमिकल (Chemical) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved