• img-fluid

    मंगलनाथ पुल पर यदि रैलिंग नहीं लगी तो होगा हादसा

  • October 14, 2022

    उज्जैन। मंगलनाथ ब्रिज की रैलिंग बारिश में हटा दी गई थी और वह अभी तक नहीं लगी है जिससे हादसा हो सकता है। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष वर्षा काल में नदी पर बने छोटे पुल, बड़े पुल समेत मंगलनाथ से भैरवगढ़ की ओर जाने वाले ब्रिज पर लगी रैलिंग हटा दी जाती है। संबंधित विभाग वर्षा गुजर जाने के बाद फिर से रैलिंग लगवाता है। परंतु मंगलनाथ ब्रिज पर अभी तक रैलिंग नहीं लगाई गई है, जबकि इस ब्रिज पर पूर्व में कई हादसे हो चुके हैं। कुछ वर्ष पहले यहां कार नदी में जा गिरी थी और उसमें सवार लोगों की डूबने से मौत भी हो गई थी। इसके उपरांत भी यहां इस तरह की घटनाएं होती रही हैं।


    समय रहते यहां वापस रैलिंग लगना चाहिए, ताकि ऐसे हादसे न हों। इधर 12 अक्टूबर की शाम कार से 6 युवक शिप्रा तट पर पहुंचे थे और दत्त अखाड़ा क्षेत्र में सभी शिप्रा नदी में स्नान करने रहे थे। उसी दौरान तीन युवक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे थे। जैसे-तैसे इनमें से एक युवक को तो बचा लिया लेकिन दो को नहीं बचा पाए और वे पानी में डूब गए थे। बाद में तैराक तथा होमगार्ड जवानों ने मृत युवकों को बाहर निकाला था। मृतकों के नाम आर्यन पिता प्रवीण चतुर्वेदी निवासी दमोह और सविनय पिता रामाश्रय यादव निवासी कटनी के रूप में सामने आए थे, जो इंदौर में रहकर होल्कर कॉलेज में कैट की पढ़ाई कर रहे थे।

    Share:

    School Bus ने ट्रेनी नर्स को टक्कर मारी, गंभीर

    Fri Oct 14 , 2022
    हादसे के बाद में बस को स्पॉट पर छोड़कर फरार हो गया आरोपी भोपाल। हमीदिया अस्पताल के मेन गेट के ठीक सामने गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे एक निजी स्कूल की बस ने हमीदिया अस्पताल की ट्रेनी नर्स को टक्कर मार दी। हादसे में लड़की को गंभीर चोट आई है। तत्काल उसे हमीदिया अस्पताल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved