img-fluid

रात में नींद न आने की समस्या, तो डायबिटीज संभव, डाइट में करें ये शामिल

  • February 14, 2025

    नई दिल्ली। कई बार बहुत से लोग हेल्दी नींद के पैटर्न का पालन नहीं करते हैं. इस कारण अक्सर बीमार पड़ते हैं. एक हेल्दी नींद के पैटर्न को फॉलो करने से हृदय रोग, डायबिटीज और वजन बढ़ाने (Weight Loss) का खतरा कम हो जाता है। ये जरूरी है कि हम हेल्दी डाइट (Healthy Diet) का सेवन करें और रात को अच्छी नींद लें।



    अनिद्रा के रोगियों को चेताने वाली यह जानकारी एक ताजा ब्रिटिश शोध में सामने आई है, जिसमें नींद और टाइप-2 डायबिटीज के बीच गहन संबंध तलाशा गया है। ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि जो लोग रातों में नींद के लिए संघर्ष कर रहे थे, उनमें ब्लड शुगर का स्तर बहुत ज्यादा मिला।

    शोध के लिए वैज्ञानिकों ने सबसे पहले 3,36,999 ब्रिटिश वयस्कों की नींद के पैटर्न और ब्लड शुगर के स्तर का डाटा जुटाया। इसके बाद इनमें से अनिद्रा के शिकार लोगों की गहन पड़ताल की गई। इस दौरान हर रात उनके सोने के घंटे, दिनभर में हुई थकान का स्तर, झपकी लेने की आदत, सुबह-शाम की दिनचर्या और ब्लड शुगर के औसत स्तर का विश्लेषण किया गया।

    अहेल्दी लाइफस्टाइल, नींद की कमी या रात में अधिक कैलोरी वाले खाने का सेवन अच्छी नींद के पैटर्न में बाधा डालता है. इस कारण आप एक अच्छी नींद (Sleep) नहीं ले पाते हैं वहीं कुछ हेल्दी फूड्स आपकी नसों को शांत करने और अच्छी नींद प्रदान करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

    सूखा आलूबुखारा:
    सूखा आलूबुखारा अच्छी नींद लाने में मदद करता है ये विटामिन बी 6, कैल्शियम और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं ये मेलाटोनिन के उत्पादन में मदद करते हैं. ये एक प्रकार का हार्मोन है जो नींद को बढ़ावा देता है। आप सोने से 30 मिनट पहले सूखा आलूबुखारे का सेवन कर सकते हैं. आप इसे अपने डिनर में शामिल कर सकते हैं या एक गिलास गर्म दूध के साथ इसका सेवन करें।
    दूध:
    आयुर्वेद के अनुसार एक कप गर्म दूध पीने से नींद अच्छी आती है. रात में बेहतर नींद के लिए एक गिलास गर्म दूध का सेवन करें. आप गर्म दूध में एक चुटकी जायफल, कच्ची हल्दी या अश्वगंधा का पाउडर मिला सकते हैं।

    केला:
    आयुर्वेद के अनुसार रात में केले का सेवन करना फायदेमंद होता है. ये मैग्नीशियम और पोटैशियम से भरपूर होता है. इसमें मौजूद विटामिन बी6 शरीर की मांसपेशियों को आराम देने का काम करता है।

    बादाम:
    रात की अच्छी नींद के लिए आपको बादाम जरूर खाना चाहिए. बादाम में मैग्नीशियम और ट्रिप्टोफैन होता है. ये मांसपेशियों को आराम देने में मदद करता है. अधिक लाभ पाने के लिए आप बादाम का केले के साथ सेवन कर सकते हैं।

    हर्बल चाय:
    आप कैफीन रहित हर्बल चाय का सेवन कर सकते हैं. ये तंत्रिकाओं को शांत करने के लिए जानी जाती है. ये शरीर के तनाव को कम करने और बेहतर नींद प्रदान करने में मदद करती है. आप कैमोमाइल चाय का सेवन कर सकते हैं. इसमें एपिजेनिन नामक फ्लेवोनोइड होता है. ये नींद को बेहतर बनाने में मदद करती है. ये हमारे दिमाग और शरीर को आराम देती है. बेहतर नींद के लिए आप कैमोमाइल चाय का सेवन कर सकते हैं।

    Share:

    इन गंभीर बीमारियों का संकेत देता है आंखों में ये बदलाव, भूलकर भी न करें नजर अंदाज

    Fri Feb 14 , 2025
    नई दिल्‍ली। जब स्वास्थ्य की बात आती है, तो किसी को शायद ही इस बात का एहसास होता है कि कुछ सामान्य लक्षण जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं, वास्तव में गंभीर बीमारियों (serious diseases) के विकास के खतरे का संकेत दे सकते हैं। पेट में दर्द कभी-कभी लीवर की समस्याओं का संकेत हो सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved