• img-fluid

    परमाणु युद्ध हुआ तो होगी एक साथ करोड़ों मौतें, हजारों साल पीछे चले जाएगा दुनिया का विकास

  • March 02, 2022

    नई दिल्ली। एक सुबह (Morning) जोर का धमाका हो और अगले ही पल में ही हजारों लोगों की मौत हो जाए, लोग बैठे रहें और उनकी चमड़ी जलकर गिरने लगे, जोर के धमाके के बाद चारों ओर सन्नाटा छा जाए और कुछ देर बाद रोते-बिलखते लोगों की आवाजें गूंजने लगे, सोचिए अगर ऐसा मंजर आंखों के सामने आ जाए तो क्या करेंगे। ऐसा ही हुआ था अगस्त 1945 में. जब दूसरे विश्व युद्ध के समय अमेरिका ने जापान के दो शहरों हिरोशिमा, नागासाकी (Hiroshima, Nagasaki) पर परमाणु हमला (Nuclear Attack) किया था, ये हमले इतने जोरदार थे कि हजारों-लाखों लोगों की मौत (Death) चंद मिनटों में ही हो गई थी, उसके बाद भी सालों तक लोग मरते रहे।

    रूस -यूक्रेन (Russia – Ukraine War) के बीच जंग में अब परमाणु युद्ध (Nuclear Attack) का खतरा बढ़ गया है, हालांकि लड़ाई अब लगभग निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है, लेकिन खतरा टला नहीं है। अमेरिका समेत पश्चिमी देश यूक्रेन की मदद कर रहे हैं और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पहले ही चेता चुके हैं कि अगर कोई भी बाहरी बीच में आया तो वो अंजाम होगा जो पहले कभी नहीं देखा होगा। जापान के दो शहर परमाणु हमला (Nuclear Attack) झेल चुके हैं, और उन हमलों में जो लोग बच गए थे, वो आज भी उस दिन की भयावहता को याद कर सहम उठते हैं, आने वाले पीढियों तक उस दिन की तबाही के सबूत देखे जा सकते हैं। परमाणु युद्ध (Nuclear Attack) कुछ और नहीं बल्कि तबाही लेकर ही आएगा।

    अगर परमाणु हमला हुआ तो क्या होगा ?

    स्विट्जरलैंड (Switzerland) की एक संस्था के मुताबिक एक परमाणु बम (Nuclear Attack) के झटके में लाखों लोगों की जान ले लेगा, वहीं, अगर 10 या सैकड़ों बम गिर गए तो न सिर्फ लाखों-करोड़ों मौतें होंगी, बल्कि धरती का पूरा क्लाइमेट सिस्टम भी बिगड़ जाएगा। संस्था इंटरनेशनल कैंपेन टू अबॉलिश न्यूक्लियर वेपन (ICAN). इस संस्था को 2017 में नोबेल पीस प्राइज भी मिल चुका है। ICAN के मुताबिक, एक परमाणु बम (Nuclear Attack) पूरा शहर तबाह कर देगा। अगर आज के समय में कई सारे परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होता है तो इसमें करोड़ों लोग मारे जाएंगे। अगर अमेरिका और रूस (America and Russia) के बीच परमाणु युद्ध में 500 परमाणु बम (Nuclear Attack) का इस्तेमाल हो जाता है तो आधे घंटे के अंदर 10 करोड़ से ज्यादा की मौत हो जाएगी। इतना ही नहीं, किसी युद्ध में अगर दुनिया में मौजूद 1% से भी कम परमाणु हथियारों का इस्तेमाल होता है तो इससे 2 अरब लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे।

    बिगड़ जाएगा धरती का पूरा सिस्टम

    परमाणु बम (Nuclear Attack) जो हिरोशिमा में गिरा था, अगर किसी युद्ध में उसी साइज के 100 बम गिर जाते हैं तो धरती का पूरा सिस्टम ही बिगड़ जाएगा, ऐसा हमला होने पर क्लाइमेट सिस्टम (Climate System) बुरी तरह प्रभावित होगा और खेती पर भी असर होगा। अभी दुनिया ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रही है लेकिन परमाणु युद्ध (Nuclear Attack) होने पर धरती का तापमान तेजी से कम होने लगेगा, वो इसलिए क्योंकि इन हमलों से इतना धुआं निकलेगा जो धरती की सतह पर जम जाएगा। ऐसा अनुमान है कि ऐसा होने पर कम से कम 10% जगहों पर सूरज की रोशनी नहीं पहुंचेगी।

    अगर परमाणु हमला (Nuclear Attack) होता है तो दुनियाभर के ज्यादातर इलाकों में बारिश भी नहीं होगी, ग्लोबल रेनफॉल में 45% की कमी आ जाएगी और इससे धरती की सतह का औसत तापमान -7 से -8 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. इसकी तुलना करें तो 18 हजार साल पहले जब हिम युग (Ice Age) था, तब तापमान -5 डिग्री सेल्सियस था. यानी, दुनिया 18 हजार साल पीछे चली जाएगी।

    क्या हुआ था जापान के शहरों का हाल

    हिरोशिमा (Hiroshima) पर गिरे बम से लाखों लोगों की मौत चंद मिनटों में हो गई थी, नागासाकी (Nagasaki) पर जो बम गिरा था, उसकी रेडिएशन पहाड़ों की वजह से 6.7 किमी तक ही फैली थी. इससे भी 1945 के आखिर तक 74 हजार लोग मारे गए थे। हमले के बाद जमीन की सतह का तापमान भी बहुत ज्यादा बढ़ गया था।

    परमाणु बम (Nuclear Attack) जब गिरता है तो उसे तबाही मचाने में सिर्फ 10 सेकंड लगता है, लेकिन उसका असर दशकों तक रहता है. बम गिरने के सालों बाद भी लोगों को ल्यूकैमिया (Leukemia), कैंसर (Cancer) और फेफड़ों से जुड़ी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे थे। परमाणु हमले (Nuclear Attack) से हुई इस तबाही का मंजर आज भी देखा जा सकता है।

    Share:

    बीजेपी के पूर्व सांसद के चार पर्सनल स्टाफ का हुआ अपहरण, ड्राइवर की पत्नी ने पुलिस से की शिकायत

    Wed Mar 2 , 2022
    नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) के साउथ एवेन्यू इलाके में पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी (former BJP MP Jitendra Reddy) के चार पर्सनल स्टाफ को किडनैप (Kidnapped) कर लिया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में एक शिकायत मिली है जिसमें दावा किया गया है कि रेड्डी के मध्य दिल्ली के फ्लैट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved