img-fluid

सडक़ पर गड्ढे तो फोटो लोकपथ ऐप पर अपलोड करें, तुरंत होगा सुधार

July 10, 2024

  • मुख्यमंत्री की इंजीनियरों को चेतावनी, सडक़ों पर गड््ढे बर्दाश्त नहीं

इंदौर। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बारिश के दौरान सडक़ों पर गड्ढे होने पर नाराजगी जताते हुए लोकपथ नामक ऐप पर डले सडक़ों के गड्ढों की मरम्मत के लिए अधिकतम समयसीमा सात दिन तय की है। इस ऐप पर आम आदमी भी फोटो डालकर गड्ढों की जानकारी दे सकते हैं।

नगरीय निकायों के साथ पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की सडक़ें बारिश के दौरान खस्ता हाल हो जाती हैं। सडक़ों की मरम्मत बारिश के पहले करना होती है, लेकिन इस बार ग्रामीण सडक़ों की मरम्मत ठीक से नहीं हो पाई, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तक पहुंची तो उन्होंने निर्देश दिए कि सडक़ पर गड्ढे बर्दाश्त नहीं होंगे। आप स्वयं उनकी मरम्मत करें और यदि आमजन भी लोकपथ ऐप पर सडक़ पर गड्ढे के फोटो अपने मोबाइल से खींचकर अपलोड करे तो सात दिन में उसकी मरम्मत की जाए।


जिले में 70 सडक़ें गड्ढेदार, 20 पर मरम्मत पूरी, बाकी पर काम जारी
पीडब्ल्यूडी विभाग के पास तकरीबन 120 सडक़ें मुख्य मार्गों से ग्रामीण मार्गों को जोडऩे की मरम्मत का जिम्मा है। इसमें से 70 सडक़ों मेंं तकरीबन 15 किलोमीटर गडढे चिन्हांकित किए गए थे। सांवेर, देपालपुर की 20 सडक़ों की मरम्मत कर उन्हें सरपट कर दिया गया है। बेटमा, महू, इंदौर ग्रामीण आदि अन्य ग्रामीण सडक़ों के गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है।

ऐप को लेकर संशय, इंजीनियर बोले कर्मचारी नहीं, निजी ठेकेदार के भरोसे
पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभागों के इंजीनियरों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी व गैंग का चलन कब से खत्म हो गया है, इसलिए सडक़ों पर गड्ढों की मरम्मत के लिए निजी ठेकेदार एजेंसी के कर्मचारियों का सहयोग लिया जा रहा है, वहीं लोकपथ ऐप पर फोटो अपलोड होने के बाद तुरंत मरम्मत में भी इंजीनियरो को दिक्कतें हैं। सख्त निर्देश होने से इंजीनियर फिलहाल हरकत में तो आ गए हैं पर अपनी पूरी क्षमता से काम में जुटे नहीं हैं।

Share:

बाणगंगा क्रॉसिंग पर बनने वाले रेल ओवरब्रिज की डिजाइन भेजी भोपाल

Wed Jul 10 , 2024
लंबे समय से चल रहा अवरोध खत्म, टू लेन ही बनेगा इंदौर। इंदौर-देवास रेल लाइन पर स्थित बाणगंगा क्रॉसिंग पर रेल ओवरब्रिज को लेकर बना अवरोध खत्म हो गया है। पहले की योजना के मुताबिक यह ब्रिज टू लेन ही बनेगा। शासन के दिशानिर्देश के बाद पीडब्ल्यूडी की स्थानीय इकाई ने ब्रिज की ड्राइंग-डिजाइन मंजूरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved