• img-fluid

    महिला ने पति को दूसरी शादी से रोका तो उसने दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

  • December 03, 2020

    जबलपुर । कटंगी थानांतर्गत रंगरेज मोहल्ला में रहने वाले युवक ने गुरूवार को अपनी बीबी से दूसरी शादी करने की इजाजत मांगी तो बीबी ने मना कर दिया जिस पर नाराज होकर तीन बार तलाक कहकर घर से निकाल दिया। पीडिता ने परिचितों की मदद से थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिस पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दिया है ।

    थाना प्रभारी कटंगी राकेश तिवारी ने बताया कि पीडिता रंगरेज मोहल्ला कटंगी में रहने वाली महिला तबस्सुम बी उम्र 30 वर्ष की शादी सलाम खान के साथ हुई है। शादी के बाद से ही शौहर आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद करता रहा, लेकिन पारिवारिक जीवन सुखमय रहे। इस कारण तबस्सुम शांत रहती थी। बीती रात दस बजे के लगभग शौहर सलाम खान ने तबस्सुम से दूसरी शादी करने की इजाजत मांगने लगा,तबस्सुम दूसरी शादी की बात सुनकर स्तब्ध रह गई। पहले तो उसने शौहर सलाम खान को समझाने की कोशिश की। बच्चों से लेकर परिवार का वास्ता दिया, लेकिन सलाम दूसरी शादी करने की जिद पर अड़ा रहा। दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि सलाम ने तबस्सुम को तीन बार तलाक, तलाक, तलाक कहकर घर से बाहर निकाल दिया। तबस्सुम ने घर के अंदर आने की कोशिश की तो उसके साथ जमकर मारपीट की और घसीटते हुए घर के दरवाजे से बाहर कर दिया। सलाम व तबस्सुम के बीच विवाद होने की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर आ गए वे भी सलाम द्वारा तबस्सुम को तलाक दिए जाने की घटना से स्तब्ध थे। कुछ लोगों ने समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था।

    पति सलाम द्वारा तलाक देकर घर से निकाले जाने से व्यथित तबस्सुम अपने परिचितों की मदद से थाना पहुंची, जहां पर पुलिस अधिकारियों को घटना के बारे में बताया। पुलिस ने पीड़ित महिला तबस्सुम की शिकायत पर उसके शौहर सलाम खान पर धारा 498-ए, 294, 506 भादवि एवं 3, 4 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 का अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। (हि.स.)

    Share:

    किसान यूनियन का दावा-सरकार ने कृषि सुधार कानूनों में संशोधन का संकेत दिया

    Fri Dec 4 , 2020
    नयी दिल्ली । किसान संगठनों ने दावा किया है कि सरकार ने तीनों कृषि सुधार कानूनों में संशोधन का संकेत दिया है किसान संगठन और सरकार के साथ हुई बैठक के बाद किसान संगठनों के नेताओ ने कहा कि सरकार ने कृषि सुधार कानूनों में संशोधन का आश्वासन दिया है। वे इन तीनों कानूनों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved