img-fluid

‘वजन बढ़ जाए तो कट जाती है सैलरी’, एयर होस्‍टेस ने किए कई चौंकाने वाले खुलासे

January 30, 2022

नई दिल्‍ली. जानी मानी एयरलाइन (airline) की एयर होस्‍टेस ने मीडिया से अपना दर्द साझा करते हुए बताया कि कंपनी ने अजीब से नियम बना रखे हैं, जैसे यदि वजन बढ़ जाए तो सैलरी तक काट ली जाती है. इसके लिए समय-समय पर वजन की माप करानी होती है. वहीं, कंपनी ने कुछ लोगों को एयर होस्‍टेस (Air Hostess) पर नजर रखने के लिए ही नौकरी पर रखा हुआ था. हालांकि ऐसे आरोपों पर एमिरेट्स एयरलाइन (Emirates Airline) ने कहा है कि वह अपने आंतरिक नीतियों और प्रक्रियाओं को लेकर सार्वजनिक टिप्‍पणी नहीं करते हैं. कंपनी ने कहा कि हम मौजूदा या किसी भी पूर्व कर्मचारी के निजी बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं.

एमिरेट्स एयरलाइन की पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट माया दुकारिक ने इनसाइडर डॉट कॉम को बताया कि खिलखिलाती मुस्‍कान, परफेक्‍ट हेयरस्‍टाइल और शानदार यूनिफार्म के साथ कंपनी के सख्‍त और अजीबोगरीब नियम कानून भी हैं. उन्‍होंने कहा कि चेहरे पर झूठी मुस्कान रखकर काम करना काफी मुश्किल होता है. लंबी और 17 घंटों की लंबी उड़ान में काम करने के बाद भी मुस्‍कान, परफेक्‍ट हेयरस्‍टाइल बनाए रखना जरूरी होता है. इसमें जरा सी चूक से सैलरी काट ली जाती है.



उन्‍होंने बताया कि कंपनी ने ग्‍लैमरस एमिरेट्स फेस बनाए रखने के लिए विशेष अपीयरेंस मैनेजमेंट प्रोग्राम बनाया है. इसे रंग रूप पर निगरानी करने वाले मैनेजर संचालित करते हैं. यही मैनेजर स्‍टैंडर्ड के नाम पर एयर होस्‍टेस पर नजर रखते हैं और बार-बार उनका वजन मापते हैं. एमिरेट्स की अन्‍य पूर्व फ्लाइट अटेंडेंट कारला बेजन ने कहा कि कंपनी के नियम चलाने वाले मैनेजर वेट पुलिस होते हैं, ये फ्लाइट अटेंडेंट के वजन पर नजर रखते हैं और सजा देते हैं. वहीं पूर्व एचआर मैनेजर ने बताया कि पहले एयर होस्‍टेस को चेतावनी दी जाती है. उसे नियत समय के भीतर अपना वजन कम करना होता है. इसके बाद डाइट और एक्‍सरसाइज तक सुझाया जाता है, यदि उनका वजन कम नहीं होता तो सजा के रूप में उनकी सैलरी काट ली जाती है. ऐसी फ्लाइट अटेंडेंट को अपना वजन लगातार चेक कराना होता है.

टैटू बनवाने पर कंपनी कर देती है नौकरी से बाहर
यह कंपनी जॉब देते समय यह भी परखती है कि शरीर में कहीं कोई टैटू तो नहीं है, यदि है तो उसे नौकरी नहीं मिलती. यदि जॉब के दौरान इसे बनवाया गया हो तो भी कंपनी उसे बाहर निकाल देती है. वहीं वजन को लेकर भी कंपनी सख्‍ती बरतती है. मेटरनिटी लीव के बाद आने वाली महिलाओं को भी कंपनी से कोई छूट नहीं मिलती.

Share:

शिक्षिका से गैंगरेप करवाने वाले कारोबारी के साथी को कल इंदौर लाएगी पुलिस

Sun Jan 30 , 2022
पिस्टल के साथ रायपुर पुलिस ने पकड़ा था, जेल में बंद आरोपी से करवाएंगे आमना-सामना इंदौर। मांगलिया के फार्म हाउस (Manglia Farm House) में शिक्षिका पत्नी से गैंगरेप (teacher wife gang rape) करवाने और यातना देने वाले कारोबारी के साथी को कल शिप्रा पुलिस प्रोडक्शन वारंट (Shipra Police Production Warrant) पर रायपुर (Raipur) की जेल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved