बड़ी खबर विदेश व्‍यापार

शेयर बाजार का बुलबुला फूट जाएगा तो आएगी 2008 की महामंदी से भी बड़ी गिरावट : हैरी डेंट

नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) समेत दुनियाभर (Whole world) के शेयर बाजार (Share Market) में रिकॉर्डतोड़ तेजी (Record breaking rise) देखने को मिल रही है। इस खुशनुमा माहौल के बीच अमेरिका के चर्चित अर्थशास्त्री (America’s famous economist) हैरी डेंट (Harry Dent) ने चेतावनी दी है कि निकट भविष्य में स्टॉक मार्केट में ऐतिहासिक गिरावट (Historic decline in stock market) होगी। एक इंटरव्यू में 71 वर्षीय अर्थशास्त्री ने आगाह किया कि शेयर बाजार में तूफान से पहले की शांति है। डेंट ने जोर देकर कहा कि जब शेयर बाजार का बुलबुला फूट जाएगा तो बाजार में साल 2008 की महामंदी से भी बड़ी गिरावट आएगी। बता दें कि डेंट एक चर्चित अर्थशास्त्री हैं जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर अपने विचारों को मुखर होकर लिखते या बोलते हैं।


नैस्डैक में 92% गिरावट
डेंट ने कहा कि यह बुलबुला पूरी तरह से कृत्रिम है। अधिकांश बुलबुले लगभग 5-6 वर्षों तक पहचाने नहीं जाते हैं। बाजार का यह बुलबुला 14 वर्षों से चल रहा है। इसलिए आपको 2008 से 2009 के मंदी की तुलना में बाजार की बड़ी गिरावट की उम्मीद करनी होगी। डेंट ने जोर देकर कहा कि स्थिति लंबे समय तक एक जैसी नहीं रहेगी। मुझे लगता है कि हम अमेरिकी बाजार के सूचकांक एसएंडपी को शीर्ष से 86% और नैस्डैक को 92% नीचे जाते हुए देखेंगे।

2008 की मंदी
आपको बता दें कि भारत समेत दुनिया भर के शेयर बाजार साल 2008 की मंदी में क्रैश हो गए थे। बाजार में यह मंदी तब आई जब अमेरिका की वित्तीय फर्म ‘लेमन ब्रदर्स’ के दिवालिया होने का ऐलान किया। इसके बाद दुनियाभर की तमाम अर्थव्यवस्था में बैचैनी आ गई। इसका खामियाजा भारत समेत दुनियाभर के निवेशकों को भुगतान पड़ा। ना सिर्फ निवेशकों के पैसे डूबे बल्कि वैश्विक स्तर पर छंटनी भी हुई।

ऑल टाइम हाई पर भारत का बाजार
भारत का शेयर बाजार हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को सेंसेक्स 149.98 अंक यानी 0.20 प्रतिशत चढ़कर 76,606.57 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 593.94 अंक यानी 0.77 प्रतिशत बढ़कर 77,050.53 अंक पर पहुंच गया था, जो इसके सर्वकालिक उच्चस्तर 77,079.04 से केवल 28.51 अंक दूर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 177.1 अंक यानी 0.76 प्रतिशत बढ़कर दिन में कारोबार के दौरान 23,441.95 के अपने नए उच्चस्तर पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में यह 58.10 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 23,322.95 के नए उच्चस्तर पर बंद हुआ।

Share:

Next Post

केजरीवाल को धमकी देने वाले बैंककर्मी ने किया आग लगाकर खुदकुशी का प्रयास

Thu Jun 13 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की दीवार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) को धमकी भरे संदेश लिखने वाले सहायक बैंक मैनेजर अंकित गोयल (Assistant Bank Manager Ankit Goyal) ने बुधवार को बरेली में सीडीओ ऑफिस में आग लगाने की कोशिश की। उसने ऑफिस में रखे मेज, कुर्सी, टेबल आदि […]