img-fluid

Smartphone को इंटरनेट है स्‍लो तो करें सेटिंग, स्पीड बढ़ेगी फर्राटे से

February 27, 2022

नई दिल्ली। आज के समय में ज्‍यादातर लोग स्मार्टफोन्स (Android Smartphone) का उपयोग कर रहे हैं और अगर इसमें इंटरनेट न हो तो स्मार्टफोन्स (Smartphone) कोई काम का नहीं है। इसी को देखते हुए कई कंपनियां फ्री में इंटरनेट मुहैया करा रही हैं। यानि आप जहां पर भी हो वहीं वाईफाई से अपना फोन कनेक्‍ट कर सकते हैं। अधिकांश लोग इस पर भी इंटरनेट का जमकर यूज करते हैं, लेकिन, कई लोग शिकायत करते हैं कि उनके स्मार्टफोन्स (Smartphone) पर इंटरनेट स्‍पीड बहुत स्‍लो है।



घर में अगर वाईफाई लगा हो उसके बावजूद आप के स्मार्टफोन(Smartphone)  में इंटरनेट ठीक तरह से ना चले तो जाहिर सी बात है आपको भी झल्ला हर्ट घर में अगर वाईफाई लगा हो उसके बावजूद आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट ठीक तरह से ना चले तो जाहिर सी बात है आपको भी दिक्कत होने लगेगी।
बहुत सारे लोग अभी भी work-from-home में काम कर रहे हैं ऐसे में वाईफाई का सिग्नल अच्छी तरह से आना कितना जरूरी है यह आप सभी जानते होंगे। अगर आपके वाईफाई के साथ भी ऐसी ही दिक्कत पेश आ रही है तो आज हम आपको बेहद आसान से टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से वाईफाई की स्पीड को बढ़ाया जा सकता है और पूरे घर में बेहतरीन इंटरनेट स्पीड का लुत्फ लिया जा सकता है।

Cache मेमोरी को क्लियर करें
Cache की वजह से फोन की मेमोरी बढ़ती रहती है और ये स्लो हो जाता है। इंटरनेट कनेक्शन को स्पीड अप करने के लिए आपको अपने एंड्रॉयड फोन की Cache मेमोरी को क्लियर कर देनी चाहिए. इसका प्रोसेस काफी आसान है।

बिना काम के ऐप्स हटा दें
कुछ ऐसे भी ऐप्स होते हैं जो बैकग्राउंड में चलते रहते हैं और इंटरनेट का यूज करते रहते हैं इन गैर-जरूरी ऐप्स को डिलीट करके आप अपने फोन की मेमोरी और इंटरनेट बैंडविड्थ बढ़ा सकते हैं. आप ऐसे कई ऐप्स को डिलीट कर सकते हैं जिसे आप सीधे ब्राउजर से ओपन कर सकते हैं।

पोजीशन करें ठीक
अगर आपके वाईफाई की पोजीशन ठीक ना हो तब भी इससे सिग्नल की दिक्कत हो सकती है। आपको बता दें कि वाईफाई कई बार गलत तरीके से रखा जाता है। अगर आपने वाईफाई राउटर को दीवार की तरफ घुमा कर रखा है तो ऐसा ना ही करें क्योंकि इससे सिग्नल में रुकावट आ सकती है। कोशिश करें कि वाईफाई राउटर को दरवाजों की तरफ लगाया जाए जिससे बाहर की तरफ भी अच्छा कवरेज मिले। इससे हर कमरे में एक समान सिग्नल मिलेंगे और अच्छी तरह से वाईफाई चलेगा।

ऊंचाई पर रखें
अगर आपने वाईफाई राउटर को काफी नीचे इंस्टॉल किया हुआ है तो इससे भी सिग्नल में रुकावट आ सकती है। दरअसल वाईफाई राउटर को थोड़ा ऊंचाई पर ही रखना चाहिए जिससे बेहतरीन कवरेज मिले। अगर आप में से काफी नीचे रखा है तो इससे सिग्नल की फ्रीक्वेंसी कम हो सकती है । ऐसे में आपको जब भी लगे कि वाईफाई से दिक्कत हो रही है तो इसे ऊपर इनस्टॉल करवाना ना भूलें।

Share:

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच उत्‍तर कोरिया ने भी दागी बैलिस्टिक मिसाइल

Sun Feb 27 , 2022
सियोल। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia Ukraine War) में अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत की खबरें आ चुकी हैं। रूसी सेना (Russian army) यूक्रेन के अंदरूनी हिस्‍सों (interior of Ukraine) में भी अब घुसने का प्रयास कर रही है. इसमें राजधानी कीव भी शामिल है. रूस की ओर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved