• img-fluid

    2 मिनट का नियम तोड़ा तो बल्लेबाज हो जाएगा आउट, क्रिकेट के 8 नियम बदले

  • September 20, 2022

    नई दिल्ली: एक अक्टूबर से क्रिकेट नए नियमों से खेला जाएगा. चौंकिए नहीं, दरअसल आईसीसी ने क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव किया है जो खेल पर गहरा असर डाल सकते हैं. इसमें मांकड से लेकर बॉल को चमकाने तक सब शामिल है. यही नहीं अब टी20 जैसा नियम वनडे क्रिकेट में भी लागू होना चाहिए.

    पहला नियम- आईसीसी के नए रूल के मुताबिक टी20 की तरह अब वनडे क्रिकेट में भी बल्लेबाज को पहली गेंद खेलने के लिए तैयार होना होगा. टी20 क्रिकेट में विकेट गिरने पर बल्लेबाज को 90 सेकेंड के अंदर पहली गेंद के लिए तैयार होना होता है. अब वनडे और टेस्ट में ये समय 2 मिनट होगा. मतलब अगर बल्लेबाज इतने समय में पहली गेंद खेलने को तैयार नहीं हुआ तो उसे आउट करार दिया जाएगा.

    दूसरा नियम- कोरोना वायरस के चलते आईसीसी ने गेंद पर थूक लगाने पर बैन लगाया था. अब इस बैन को हमेशा के लिए लागू कर दिया गया है. मतलब अब कोई खिलाड़ी थूक से गेंद नहीं चमका सकेगा. उसे सिर्फ पसीने से ही गेंद चमकाने की इजाजत होगी.

    तीसरा नियम- अगर कोई बल्लेबाज कैच आउट होगा तो नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक पर आएगा. चाहे दोनों बल्लेबाजों ने कैच से पहले क्रीज बदल ली हो लेकिन नए बल्लेबाज को ही अगली गेंद खेलनी होगी.


    चौथा नियम- बल्लेबाज को पिच के अंदर रहकर ही शॉट खेलना होगा. मतलब अगर शॉट खेलते हुए बल्लेबाज का बैट या शरीर पिच से बाहर चला जाता है तो उसपर रन नहीं माना जाएगा. अंपायर उस गेंद को डेड बॉल देगा. अगर कोई गेंद बल्लेबाज को पिच के बाहर जाने को मजबूर करेगी तो वो नो बॉल करार दी जाएगी.

    पांचवां नियम- अगर गेंदबाज के रनअप के दौरान कोई खिलाड़ी जानबूझकर अपनी जगह से हिलेगा तो अंपायर टीम पर पांच रनों की पेनल्टी लगाएगा.

    छठा नियम- मांकडिंग को अब अनुचित खेल सेक्शन से रन आउट सेक्शन में ट्रांसफर कर दिया गया है. मतलब अब मांगडिंग को सामान्य रन आउट ही माना जाएगा.

    7वां नियम- पहले अगर कोई बल्लेबाज गेंदबाज के क्रीज तक पहुंचने से पहले ही आगे बढ़ता था तो गेंदबाज के पास उसे थ्रो फेंक रन आउट करने का अधिकार होता था लेकिन अब इसे डेड बॉल करार दिया जाएगा.

    8वां नियम- जनवरी 2022 से टी20 में नया नियम लागू है जिसमें एक तय समय में टीमों को ओवर खत्म करने होते हैं. ओवर लेट होने पर फील्डिंग टीम को एक अतिरिक्त फील्डर 30 गज के दायरे में लाना होता है. अब यही नियम वनडे क्रिकेट में भी लागू होगा. ये नियम आईसीसी मेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग 2023 के बाद से लागू होगा.

    Share:

    कैसे लीक हो जाते हैं प्राइवेट वीड‍ियो, इससे कैसे करें बचाव, जानिए सब कुछ

    Tue Sep 20 , 2022
    नई दिल्ली: आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. लगभग सभी लोग हर दिन इसका इस्तेमाल करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि स्मार्टफोन के कई फायदे हैं, लेकिन इसके कई नुकसान भी हैं. आए दिन प्राइवेट वीडियो या MMS लीक होने की खबरें सामने आती रहती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved