• img-fluid

    सड़क खोदी या बैनर लगाए तो अब होगी FIR, लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

  • February 06, 2021

    पटना। पथ निर्माण विभाग की सड़कों पर किसी ने बैनर या होर्डिंग लगाए तो उनकी खैर नहीं। ये होर्डिंग-बैनर लगाने वालों के खिलाफ न केवल अनुशासानात्मक कार्रवाई की जाएगी, बल्कि उन पर FIR भी कराई जाएगी। इतना ही नहीं, अगर आरोपियों ने सड़क खोदी है तो उसे ठीक कराने में जितने रुपए खर्च होंगे वो आरोपियों से ही वसूला जाएगा।


    सड़कों की हालत देखते हुए पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक, इस नए निर्णय का अनुपालन सभी कार्यपालक अभियंता सुनिश्चित करेंगे। जबकि, इस अभियान की निगरानी मुख्य अभियंता साप्ताहिक रूप से करेंगे।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पथ निर्माण विभाग की सड़कों पर लगने वाले होर्डिंग व बैनर को लेकर प्रशासन की उच्चस्तरीय समीक्षा हुई थी। इसमें पाया गया कि पटना सहित तमाम जिलों में सड़कों पर अनाधिकृत रूप से होर्डिंग, बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं। कई स्थानों पर तो ऐसे बैनर लगाए जाते हैं जिससे रोड की साइनेज की जानकारी ही छिप जाती है। यह सीधा-सीधा भारतीय सड़क सुरक्षा संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन है। ये देख विभाग ने तय किया कि अनाधिकृत रूप से लगे होर्डिंग बिना देर किए हटाए जाएं।


    पथ निर्माण विभाग ने नगर आयुक्तों को कहा है कि वे इस पर बिना देर किए कार्रवाई करें। अगर साइनेज की जरूरत है तो वहां उसे लगाया जाए। होर्डिंग हटाने के पहले संबंधित व्यक्ति व संस्थाओं को नोटिस भेजा जाएगा। अगर नोटिस मिलने के बाद भी होर्डिंग-बैनर नहीं हटाए गए तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। अगर होर्डिंग लगाने में सड़क को किसी तरह का नुकसान पहुंचाया गया है तो उसमें सुधार किया जाएगा और उस पर खर्च होने वाली रासि संबंधित व्यक्ति से वसूली जाएगी।

    Share:

    भारत के साथ पाकिस्तान ने दिया बातचीत का प्रस्ताव

    Sat Feb 6 , 2021
    हम शांति के लिए दो कदम बढऩे को तैयार…लेकिन भारत को ईमानदारी दिखाना होगी : इमरान इस्लामाबाद। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है। इमरान ने कहा कि भारत कश्मीर मुद्दे पर ईमानदारी दिखाता है तो हम शांति के लिए दो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved