• img-fluid

    कोरोना के प्रतिबंध हटे तो सराफा बाजार में 25 फीसदी व्यापार बढ़ा

  • February 08, 2022

    • सोना आज सुबह सराफा में 49 हजार 700 रुपए और चाँदी 62 हजार 800 में बिकी-शादी में गहनों की माँग बढ़ी

    उज्जैन। 4 दिन पहले सरकार ने वैवाहिक और मांगलिक आयोजनों में लोगों की संख्या पर से प्रतिबंध हटा लिया था। इसका असर अब उज्जैन सराफा बाजार में भी साफ नजर आने लगा है। पिछले एक हफ्ते में सराफा बाजार में सोने और चाँदी की माँग में 25 फीसदी तक तेजी आ गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर में भी सराफा बाजार में एक महीने पहले तक मंदी छाई हुई थी। हालांकि जनवरी माह में भी शादी-विवाह के मुहूर्त थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तब शासन ने वैवाहिक समारोह और मांगलिक कार्यों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या का दायरा निर्धारित कर रखा था। तब विवाह समारोह में वर तथा वधु पक्ष के 250 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति थी।


    यह प्रतिबंध पिछले हफ्ते हटा लिया गया तो इसका असर सराफा बाजार में ग्राहकी पर भी पड़ा। प्रतिबंध के हटने के बाद उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चाँदी की माँग बढ़ गई है। सराफा व्यवसायी संजय सोनी ने बताया कि प्रतिबंध हटने के साथ ही कुछ दिन पहले सोने के दाम 50 हजार से ऊपर पहँुच गए थे, चांदी भी 65 हजार से ऊपर बिक रही थी। यही दाम अब क्रमश: 49 हजार 700 और चांदी के 62 हजार 800 पर आ गए हैं। शादी के सीजन में सोना-चाँदी सस्ता होने से गहनों की मांग 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस कारण ग्राहकी में उछाल आ गया है।

    Share:

    शिव परिवार के साथ विराजित होंगे नंदी..क्रेन की मदद से आए

    Tue Feb 8 , 2022
    महाकाल कॉरीडोर में शिव महापुराण से संबंधित प्रतिमाओं की स्थापना के काम में और तेजी आई महाशिवरात्रि से पहले काम पूरा करने की कवायद उज्जैन। महाकाल मंदिर के पीछे स्थित रूद्रसागर के बड़े भाग में तैयार किए जा रहे महाकाल कॉरीडोर में शिव महापुराण से संबंधित प्रतिमाओं की स्थापना के काम में और तेजी आ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved