उज्जैन। 4 दिन पहले सरकार ने वैवाहिक और मांगलिक आयोजनों में लोगों की संख्या पर से प्रतिबंध हटा लिया था। इसका असर अब उज्जैन सराफा बाजार में भी साफ नजर आने लगा है। पिछले एक हफ्ते में सराफा बाजार में सोने और चाँदी की माँग में 25 फीसदी तक तेजी आ गई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना की तीसरी लहर में भी सराफा बाजार में एक महीने पहले तक मंदी छाई हुई थी। हालांकि जनवरी माह में भी शादी-विवाह के मुहूर्त थे लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण तब शासन ने वैवाहिक समारोह और मांगलिक कार्यों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या का दायरा निर्धारित कर रखा था। तब विवाह समारोह में वर तथा वधु पक्ष के 250 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति थी।
यह प्रतिबंध पिछले हफ्ते हटा लिया गया तो इसका असर सराफा बाजार में ग्राहकी पर भी पड़ा। प्रतिबंध के हटने के बाद उज्जैन सराफा बाजार में सोने और चाँदी की माँग बढ़ गई है। सराफा व्यवसायी संजय सोनी ने बताया कि प्रतिबंध हटने के साथ ही कुछ दिन पहले सोने के दाम 50 हजार से ऊपर पहँुच गए थे, चांदी भी 65 हजार से ऊपर बिक रही थी। यही दाम अब क्रमश: 49 हजार 700 और चांदी के 62 हजार 800 पर आ गए हैं। शादी के सीजन में सोना-चाँदी सस्ता होने से गहनों की मांग 25 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इस कारण ग्राहकी में उछाल आ गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved