यातायात सुधार के लिए अपनी जिम्मेदारी समझी
इंदौर। इंदौर में यातायात प्रबंधन (Traffic Management) की कार्रवाई (Action) और यातायात (Traffic) सुधार के लिए शहर के लोग भी अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। कल सुबह शहर की एक प्राचार्य (Principal) ने रेड सिग्नल (Red Signal) तोड़ दिया, तो यातायात प्रबंधन अधिकारी को खुद फोन करके चालान जमा करने की मांग कर दी।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अंजना तिवारी (Anjana Tiwari) (यातायात प्रबंधन क्षेत्र-1) को कल जगदाले स्कूल (Jagdale School) की प्राचार्य (Principal) कुसुम नवाल (Kusum Naval) का फोन आया कि सुबह वे अपनी कार परीक्षा केंद्र पर अपने स्कूल के छात्रों से मिलने जा रही थीं, ऐसे में फोन को स्पीकर पर रख स्कूल स्टॉफ (School Staff) से जरूरी बात करते हुए पत्रकार कॉलोनी चौहारा पर रेड सिग्नल (Red Signal) का उल्लंघन हो गया। उन्होंने अंजना तिवारी (Anjana Tiwari) से कहा कि शहर की एक जिम्मेदार नागरिक होने के साथ-साथ शिक्षक भी हूं, इसलिए इस गलती का जुर्माना कहां भरना होगा, इसकी जानकारी आप दे दीजिए। अब आगे से मुझसे इस तरह की गलती नहीं होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved