भोपाल। ग्वालियर (Gwalior) में ऑक्सीजन (Oxygen), दवा (Medicine), इंजेक्शन (Injection) की कालाबाजारी (Black marketing) और मरीजों को इलाज नहीं मिलने पर अब भाजपाई भी सरकार (Government) के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedicivir Injection) नहीं मिलने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा (Devesh Sharma) ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर (Praduman Singh Tomar) के बंगले का घेराव कर प्रदर्शन किया। साथ ही पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा (Anoop Mishra) ने ट्वीट कर कहा है कि रेमडेसिविर (Remedicivir) आम आदमी से दूर है, लेकिन दलालों और नेताओं के पास उपलब्ध हैं।
मिश्रा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए हैं। रविवार को ग्वालियर में 44 मौत हुई हैं। इनमें से 29 मौत जिले के संक्रमितों की हैं। बीते दो दिन में जिले में 97 मौत हो चुकी है। हर दिन के साथ स्थिति बिगड़ती जा रही है। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने ट्वीट में लिखा है कि ‘शिवराज सिंह जी देश/ अपने प्रदेश में सांसों का संघर्ष अतिदुखदायी स्थिति में पहुंच गया है। रेमडेसिविर, ऑक्सीजन की मारामारी, कालाबाजारी ने पूरी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। आम आदमी की पहुंच से यह दूर हैं, लेकिन दलालों कुछ नेताओं के पास उपलब्ध हैं।Ó मिश्रा के ट्वीट के बाद ग्वायिलर के सियासत गर्मा गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved