नई दिल्ली। सडक़ हादसों (Road Accidents), बुरी नजर या रास्ते में आने वाली दूसरी मुसीबतों से बचने के नाम पर किए जाने वाले टोटके के लिए चालक वाहनों की नंबर प्लेट (number plates) पर काला कपड़ा, काली चुटिया या नींबू-मिर्ची लगा धागा वगैरह बांध देते हैं। लेकिन अब इसे नंबर छिपाने का अपराध मानकर भारी चालान बनाया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi traffic police)द्वारा शुरू किए गए स्पेशल ड्राइव (Special Drive) शुरू किए गए अभियान के तहत ऐसे कई वाहनों के चालान बनाए गए, लेकिन अब ये चालान केवल सडक़ों पर ही नहीं काटे जाएंगे, बल्कि कैमरों में कैद गाडिय़ों के फुटेज (Footage) के जरिए भी गाड़ी के सही नंबर का पता लगाया जाएगा और फिर ट्रैफिक पुलिसवालों को गाड़ी मालिक के घर भेजकर एक्शन लिया जाएगा और डिफेक्टिव नंबर प्लेट (Defective number plate) की धारा के तहत उन पर 5 हजार रुपए तक का जुर्माना किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved