नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variant of corona virus omicron) के बढ़ते मामलों के कारण फिर से दहशत है। भारत (India) में भी ओमिक्रॉन के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। माना जा रहा है कि देश में कोरोना वायरस (corona virus) की तीसरी लहर आ सकती है। कई देशों में फिर से लॉकडाउन की स्थिति बन गई है।
कोरोना की दो लहर गुजर जाने के बाद, जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा था। लोग फिर से पहले की तरह शादी (Marriage), फ़ंक्शन और ट्रैवल प्लान (Function and travel plan) कर रहे थे। लेकिन, अब फिर से महामारी तीसरी लहर (third wave) के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारों (state governments) ने भी सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
कोरोना को लेकर राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में येलो अलर्ट (yellow alert) जारी किया गया है, जिसके तहत अब दिल्ली में शादी या किसी तरह के फंक्शन में 20 से ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं। ऐसे में जिन लोगों ने जनवरी, फरवरी में शादियों की बुकिंग (booking) कर रखी है, उन लोगों की टेंशन बढ़ गई है। कई लोगों ने आर्थिक नुकसान के बावजूद शादियां कैंसिल कराने लगे हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए नई गाइडलाइंस (Guidelines) की वजह से इस साल भी कई शादियां कैंसल हो सकती हैं। वहीं, बैंकेट हॉल, मैरिज हॉल, फार्म हाउस आदि की बुकिंग लाखों में होती है, ऐसे में बुकिंग कैंसल करने पर कई बार ये लोग पैसे वापस करने से मना कर देते हैं। अगर आपने भी ऐसा किया है तो आपके लिए काम की खबर है।अब आपको कोरोना के दौरान शादी कैंसिल कराए जाने पर 10 लाख का फायदा मिल सकता है।
देश में कई कंपनी ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए आपको वेडिंग इंश्योरेंस (wedding insurance) देती है। देश की कई इंश्योरेंस कंपनियां आपको शादी का भी इंश्योरेंस बेचती हैं। इससे आपको शादी कैंसिल होने से लेकर आपके जेवर चोरी होने तक और शादी के अचानक बाद एक्सीडेंट होने पर आर्थिक सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।
अगर आपने भी शादी का इंश्योरेंस कराया है तो आपको नुकसान नहीं होगा। इसमें इंश्योरेंस कंपनियां (insurance companies) शादी के लिए पहले से पैकेज तैयार करके रखती हैं। कुछ कंपनियां जरूरत के हिसाब से भी पैकेज ऑफर करती हैं।
केटरर को दिए गए एडवांस पर
बुक किए हुए किसी हॉल या रिसॉर्ट के एडवांस पैसे, ट्रैवल एजेंसियों को दिया गया एडवांस (Advance), शादी के कार्ड छपने, सजावट और म्यूजिक (music) के लिए, शादी के वेन्यू, सेट से लेकर अन्य सजावट पर दिए गए पैसे कवर करता है।
वेडिंग इंश्योरेंस (wedding insurance) का सम एश्योर्ड इस बात पर तय होता है कि आपने कितने का बीमा कराया है। सबसे खास बात कि अगर आपने शादी की तारीख बदली है तो भी आप दावा क्लेम (claim) कर सकते हैं। इसमें आपके इंश्योर्ड राशी से सिर्फ 0.7 फीसदी से लेकर 2 फीसदी तक ही प्रीमियम लगता है। यानी अगर आपने 10 लाख रुपये का वेडिंग इंश्योरेंस कराया है तो आपको 7,500 से 15,000 रुपये तक का प्रीमियम देना होगा।
आकंतकवादी हमला, हड़ताल
शादी का अचानक से कैंसल हो जाना या टूट जाना, दूल्हे या दुल्हन का किडनैप (kidnap) हो जाना, शादी में दूल्हा या दुल्हन के खुद की गलती से फ्लाइट या ट्रेन (flight or train) का छूट हो जाने पर, शादी के कपड़े या किसी पर्सनल चीजों का नुकसान होना, वेन्यू का अचानक से बदल देना या कैंसल होना, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल (electrical or mechanical) खराबी की वजह से शादी के वेन्यू की गलत देखरेख से हुआ नुकसान, जानबूझकर किसी तरह का नुकसान पहुंचाना या आत्महत्या करना,एसी किसी परिस्थिति में क्लेम का भक्तान नहीं होता।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved