• img-fluid

    किडनी को रखना है साफ तो इन चीजों का सेवन होगा फायदेमंद

  • January 29, 2021

    शरीर के खास अंगों में से एक किडनी की समय-समय पर साफ-सफाई बेहद जरूरी है। इसमें कई तरह के टॉक्सिन्स जमा होते रहते हैं जो हमारी सेहत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं। तो किचन में मौजूद कुछ चीज़ों की मदद से आसानी से कर सकते हैं इसे क्लीन।

    किडनी एक तरह से हमारे शरीर में फिल्टर की तरह काम करता है। मतलब शरीर की गंदगी को बाहर निकालने का। दरअसल, किडनी में गंदगी जमा होती रहती हैं। जिससे स्टोन (पथरी) होने की संभावना रहती है। इन्हीं कारणों से किडनी की सफाई बहुत जरूरी है। तो इसके लिए आपको किसी तरह के खास ट्रीटमेंट की जरूरत नहीं, बस किचन में मौजूद कुछ चीज़ों की मदद से ही आप रख सकते हैं किडनी को हेल्दी।

    नींबू
    विटामिन सी से भरपूर नींबू बॉडी में मौजूद टॉक्सिन्स को दूर करने में बेहद कारगर है। इसके लिए आपको बस रोजाना एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़कर पीना होगा। अगर किडनी की किसी बीमारी से जूझ रहे हैं तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही ऐसा करें और अगर किसी बीमारी से ठीक होने के लिए नहीं बल्कि हमेशा ही किडनी को हेल्दी और क्लीन रखना चाहते हैं तो रोज़ाना इसका सेवन करें।


    शिमला मिर्च
    शिमला मिर्च में भी विटामिन सी की अच्छी-खासी मात्रा मौजूद होती है लेकिन लाल शिमला मिर्च में विटामिन सी के अलावा फोलिक एसिड और विटामिन ए भी मौजूद होता है। साथ ही कुछ मात्रा में पौटेशियम भी। तो ये सारी ही चीज़ें किडनी को नेचुरली साफ करने में मदद करती हैं।

    दही
    दही में प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पाए जाते हैं। जो डाइजेशन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। ये न सिर्फ किडनी को साफ करते हैं, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी दुरुस्त रखते हैं।

    अदरक
    किडनी की सफाई में अदरक का इस्तेमाल भी बेहद कारगर है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें क्लोरीन, आयोडीन, विटामिन और कैल्शियम जैसे कई पोषक तत्व शामिल होते हैं, जो किडनी में मौजूद अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालते हैं। अदरक के इस्तेमाल से लंबे समय तक किडनी की समस्याओं से भी दूर रहा जा सकता है।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न लें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    अमेरिका में कोरोना से 20 फरवरी तक मौत का आंकड़ा 5.14 लाख होने का अनुमान

    Fri Jan 29 , 2021
    वाशिंगटन । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे अमेरिका में इस घातक वायरस का कहर बेकाबू होता जा रहा है। यहां 20 फरवरी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख 14 हजार होने का अनुमान लगाया गया है। इस देश में अब तक चार लाख 26 हजार से ज्यादा पीडि़तों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved