इंदौर। क्राइम ब्रांच (crime branch) ने कुछ माह में आधा दर्जन से अधिक महिलाओं (women) को ड्रग्स (drugs) के साथ पकड़ा है। सभी मामलों में यह बात सामने आई है पहले उनके पति यह कारोबार ( business) करते थे, उनके पकड़े जाने पर पत्नी (wife) करने लगी।
शहर में कुछ सालों में ड्रग्स का करोबार (business) तेजी से फलफूल रहा है। क्राइम ब्रांच 42 मामलों में 70 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें आधा दर्जन से अधिक महिलाएं हैं। वहीं पुलिस ने अभियान चलाकर एक माह में ही नशा करने वाले 400 से अधिक लोगों को पकड़ा है। डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल ने बताया कि सबसे अधिक ब्राउन शुगर प्रतापगढ़ और डंग (राजस्थान) से आ रही है। वहां की पुलिस निष्क्रिय होने से ड्रग्स की सप्लाई बंद नहीं हो रही है। वहीं खरगोन, खंडवा, देवास और उज्जैन जिले से ब़ी मात्रा में गांजा आ रहा है। उनका कहना है कि महिलाएं भी लगातार पकड़ी जा रही हंै। बाणगंगा, हीरानगर, गांधीनगर, आजादनगर, खजराना, चंदननगर में एक दर्जन से अधिक महिलाएं ड्रग्स बेच रही हैं। आधा दर्जन को पुलिस पकड़ चुकी है। इन सबके पति ड्रग्स का कारोबार करते थे, उनके पकड़े जाने पर उनकी पत्नियां यह कारोबार करने लगीं। कुछ लोगों के तो बच्चे यह कारोबार करने लगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved