• img-fluid

    होमवर्क नहीं किया तो टीचर ने 7वीं कक्षा के छात्र की पीट पीटकर की हत्या

  • October 21, 2021

    चूरू। चूरू (churu) जिले के सालासर थाना (Salasar Police Station) इलाके में होमवर्क नहीं करने पर एक स्कूल के अध्यापक ने स्कूल में पढ रहे सातवीं कक्षा के बच्चे की पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतका पिता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित अध्यापक को गिरफ्तार (Accused teacher arrested) कर लिया है। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।



    सालासर थानाधिकारी संदीप विश्नोई (Salasar SHO Sandeep Vishnoi) ने बताया कि सालासर थाना क्षेत्र के कोलासर गांव का रहने वाला 13 साल का गणेश मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढ़ता था। बुधवार सुबह बच्चा स्कूल गया था, जहां होमवर्क नहीं करने पर अध्यापक मनोज ने उसे जमीन पर पटक-पटकर लात-घूसों से इतना मारा कि उसके नाक से खून बहने लगा। जिससे गणेश बेहोश हो गया। कुछ देर तक होश नहीं आने पर आरोपित अध्यापक ही उसे अस्पताल लेकर गया। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृतक बच्चे के सिर, आंख और मुंह पर चोट के निशान थे। मृतक के पिता की ओर से थाने में अध्यापक मनोज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद आरोपित अध्यापक मनोज को गिरफ्तार किया है।
    मृतक छात्र के पिता ने बताया कि बच्चे के सिर, आंख और मुंह पर चोट के निशान थे। पुलिस ने बताया कि स्कूल आरोपित अध्यापक के पिता बनवारी लाल का ही है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में बच्चा पहली क्लास से पढ़ रहा था। मृतक बच्चा गणेश तीन भाई-बहनों में मंझला था। इसी स्कूल में पढ़ता था 13 साल का गणेश। बच्चे ने 15 दिन पहले भी पिता से टीचर की शिकायत की थी। बच्चे ने बताया था कि टीचर मनोज बेवजह पिटाई करता है।

    इधर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने जांच पूरी होने तक स्कूल की मान्यता रद्द करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। एजेंसी

     

    Share:

    Share Market: सेंसेक्स 300 अंक ऊपर खुला, निफ्टी में भी तेजी, आज रिलायंस पर रहेगी नजर

    Thu Oct 21 , 2021
    नई दिल्ली। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (21 अक्तूबर) को मिश्रित वैश्विक रुझानों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक स्तर पर खुले। इस दौरान सेंसेक्स की शुरुआत 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर पर हुई। वहीं, निफ्टी भी 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 पर खुला। इस दौरान करीब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved