• img-fluid

    अगर बाल जड़ से हो रहे हैं गायब, तो गंजेपन से बचने के लिए करें ये उपाय

  • August 12, 2021

    डेस्‍क। बाल झड़ना (Hair fall) एक आम समस्या है. लेकिन कई बार हार्मोन स्तर में आकस्मिक बदलाव, शिशु के जन्म के बाद कमज़ोरी, महिलाओं में कैल्शियम की कमी और किसी बीमारी की वजह से अकसर ये समस्या (Problem) ज्यादा बड़ी हो जाती है. जिसकी वजह से लोग गंजेपन (Baldness) का शिकार होने लगते हैं. इस परेशानी से निजात पाने के लिए आप यहां बताये जा रहे कुछ उपायों को अपना सकते हैं. आइये जानते हैं इसके बारे में.

    मुलेठी- केसर : बालों को वापस लाने और गंजापन दूर करने के लिए आप मुलेठी की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप थोड़ी सी मुलेठी लें और इसमें दूध की कुछ बूंदे डालें, साथ ही एक चुटकी केसर भी डाल लें. फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को रात में सोने से पहले अपने सिर पर लगायें और सुबह शैम्पू कर लें.

    केला-नींबू : एक केले को लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें फिर इसमें कुछ बूंदें नींबू के रस की मिला लें. इसके बाद इस पेस्ट को हेयर कलर ब्रश की मदद से सिर पर लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें, फिर शैम्पू कर लें. इससे बालों का झड़ना भी कम होता और बाल फिर से उगने लगते हैं.


    प्याज : प्याज को छीलकर बीच से दो हिस्सों में काट लें. इसके बाद प्याज को सिर में उस जगह पर धीरे-धीरे रोजाना पांच-सात मिनट तक रगड़ें जहां से बाल ज्यादा झड़ रहे हैं. इससे बालों का झड़ना भी बंद होगा और नए बाल भी आने लगेंगे.

    कलौंजी : कलौंजी का इस्तेमाल भी आप बालों को झड़ने से रोकने और नए बाल उगाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए कलौंजी को पीसकर पाउडर बना लें. फिर इस पाउडर को पानी में मिलाकर इस पानी से अपने सिर को धोयें. कुछ ही दिनों में बालों का झड़ना कम होने लगेगा और सिर पर नए बाल भी उगने शुरू हो जायेंगे.

    आंवला-नीम : थोड़ा सा आंवले का पाउडर और नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह से उबाल लें. इस पानी से हफ्ते में दो बार अपने सिर को धोयें. इससे बालों का झड़ना भी रुक जायेगा और नये बाल भी उगने लगेंगे.

    हरा धनिया : बालों का झड़ना रोकने के लिए और नए बाल उगाने के लिए आप हरा धनिया भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप हरा धनिया को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपने सिर पर लगाकर कुछ घंटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें फिर शैम्पू कर लें. कुछ दिनों में नए बाल आने लगेंगे.

    Share:

    पांच साल से चल रहा था नाला टेपिंग, 7370 गंदे पानी के आउटफाल्स बंद कर पाया खिताब

    Thu Aug 12 , 2021
    अब सात एसटीपी की बदौलत निगम को रोज मिल रहा है 60 एमएलडी पानी इंदौर। पहले सफाई कार्यों में परचम लहराया और पांच सालों की मेहनत के बाद नगर निगम के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि वाटर प्लस की मिली है। इस कार्य को शुरू करने के लिए निगम अफसरों की शुरुआती दौर में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved