img-fluid

सरकार बनी तो झूठे मुकदमों में फंसाने वाली संस्थाओं को…गठबंधन की रैली में बोले अखिलेश यादव

July 30, 2024

नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar in Delhi) पर इंडिया गठबंधन (India Coalition) की रैली चल रही है. इसमें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, सपा, टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) सहित अन्य दलों के नेता पहुंचे हैं. ये रैली जेल में बंद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के बिगड़ते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए की जा रही है. जानिए रैली में किस पार्टी के किस नेता ने क्या कहा. अखिलेश यादव ने बिना सीबीआई, ईडी, आईटी का नाम लिए, सरकार बनने पर इन्हें खत्म करने का ऐलान किया. अखिलेश ने कहा कि इससे पहले भी हम लोग दिल्ली में मिले थे और केजरीवाल के पक्ष में सभा कर कहा था कि उनके साथ अन्याय हो रहा है. केवल अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके साथ अन्याय किया जा रहा है. सबसे बड़ी ताकत जनता के पास होती है, जो 400 पार का दावा करते थे, उनको बहुमत नहीं मिला. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी यूपी की 80 सीटों को जीतने का दावा करती थी. जनता ने बहुमत से दूर कर दिया. प्रशासन अगर इधर-उधर ना करता तो प्रधानमंत्री जी की जीत भी डेढ़ लाख के आसपास होती. जनता उनके खिलाफ है ये तो समझना चाहिए.

सपा मुखिया ने कहा, अरविंद केजरीवाल हमारे साथ यहां नहीं हैं. उनकी पत्नी मंच पर हैं लेकिन जनता उनके साथ है. उनकी रिहाई के लिए लड़ रहे हैं. एक मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया. राजनीति में भले ही विचारधारा अलग हो लेकिन ये कभी नहीं होता कि पूरे परिवार को जेल में डाल दो. आजम खान साहब के पूरे परिवार को जेल में डाल दिया. अखिलेश ने कहा, न अरविंद केजरीवाल डरे हैं और ना हम डरेंगे. हमें परिवार की तरह ही उनकी सेहत की चिंता है. उनके खिलाफ सभी मामले खत्म होने चाहिए. मैंने चुनाव से पहले कहा था कि दिल्ली के पास कुछ ऐसी संस्थाएं हैं, जो कि राजनीति के इशारें पर काम करती हैं. जब हमारी सरकार आएगी तो ऐसी संस्थाओं को खत्म कर देंगे, जो झूठे मुकदमे में फंसाती हैं.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, आप सब लोग इतनी गर्मी के बावजूद यहां आए, इसके लिए आप लोगों को सलाम करता हूं. इंडिया गठबंधन के हमारे साथी अलग-अलग राज्यों से आए हैं. आज अरविंद केजरीवाल का सीना चौड़ा हो जाएगा कि देश उनके पक्ष में खड़ा है. केजरीवाल देश की राजनीति की दशा और दिशा बदलने वाले नेता हैं. उन्होंने कहा, अभी शरद पवार, संजय राउत सबने एक ही बात बोली है कि संविधान बचाना है. अखिलेश यादव भी आ रहे हैं. अभी इस सरकार का अहंकार टूटा नहीं है. आप तोड़ेंगे. बीजेपी पार्टी चोर निकली. शिवसेना का तीर कमान चुरा लिया. पवार साहब की घड़ी चुरा ली. चौटाला की चप्पल चुरा ली. इनके साथ जो आता है, उसको ये खा जाते हैं. ये देश चुराने वाले लोग हैं.


भगवंत मान ने कहा, मैं मास्टर का बेटा हूं. मुझे केजरीवाल जी ने मुख्यमंत्री बना दिया. मनीष सिसोदिया ने अच्छे स्कूल बनाए, सत्येंद्रर जैन ने अच्छे अस्पताल बनाए तो उनको जेल में डाल दिया गया. केजरीवाल जहां जाते हैं, बीजेपी का सूपड़ा साफ करते हैं. इसलिए उनको जेल में डाल दिया. ईडी के मामले में जमानत मिली तो सीबीआई का पर्चा डाल दिया. पंजाब के सीएम ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का पेट देखोगे तो दिखेगा कि उनका पेट सुइयों से भरा पड़ा है. उनको शुगर है. फिर भी वो देश की राजनीति को बदलने के लिए लड़ रहे हैं. हम लोग कहां जाएं. सुप्रीम कोर्ट जाएं या कहां जाएं. केजरीवाल का कसूर क्या है? केजरीवाल को याद कर मंच पर भगवंत मान भावुक हो गए. भगवंत मान ने कहा कि सीबीआई ने कहा था कि सबूत नहीं है. क्या ही चल रहा है. ये कैसी हिटलरशाही है? प्रधानमंत्री जी की चाल बदल रही है. अब वो कहते हैं कि मेरी आवाज दबाई जा रही है. ये हमारे सांसद जब संसद में बोलते हैं तो प्रधानमंत्री को पसीना आ जाता है. उन्होंने कहा, ये मनोज झा इतिहास के प्रोफेसर हैं. लोग इन्हें संजय सिंह भी बोल देते हैं. जब ये बोलते हैं तब स्पीकर भी चुप हो जाते हैं. ये आवाज अरविंद केजरीवाल तक जानी चाहिए. सुनीता केजरीवाल जी अरविंद जी का मैसेज लेकर आई हैं. महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, तेलंगाना, हिमाचल और कई राज्यों से नेता समर्थन करने आए हैं.

कम्युनिस्ट पार्टी के एक नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि हम संविधान के संरक्षण के लिए लड़ेंगे. कल पहली बार चार्जशीट में केजरीवाल का नाम लिखा गया. एक 80 साल के पादरी को UAPA मामले में बंद किया गया था, उनकी हत्या की गई. ये क्रूर सरकार है. ये 400 पार से नीचे उतरे हैं. इनके 92 सांसद हार गए लेकिन इनका व्यवहार राजा से ज्यादा चक्रवर्ती की तरह है. येचुरी ने कहा कि आज भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर इंडिया गठबंधन को टारगेट कर रहे हैं. पार्टी तोड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे. केंद्रीय एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. हम चाहते हैं कि केजरीवाल की बेल पर रिहाई की जाए. हमारी पार्टी इंडिया गठबंधन के साथ है.

राष्ट्रीय जनता दल सांसद मनोज झा ने कहा, केजरीवाल देश के सबसे दो ताकतवर और तानाशाह लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए उन्हें जेल भेजा गया और वहां उनकी तबीयत बिगाड़ने की साजिश रची जा रही है. सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में लगातार पराजित हो रही है. इसी वजह से उन्होंने केजरीवाल और उनके साथियों को जेल में भेज दिया. वहां केजरीवाल की तबीयत से खिलवाड़ किया जा रहा है. बीजेपी वाले ध्यान रखें कि इस युद्ध में झूठ की हार होगी. केजरीवाल अपने सभी साथियों के साथ बाहर आएंगे. केंद्र की सत्ता में परिवर्तन में बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे.

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने कहा, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, शिवसेना और उद्धव ठाकरे का डीएनए एक जैसा ही है. हम लोग हमेशा ही अन्याय के खिलाफ लड़ते रहे हैं और लड़ते रहेंगे. हम डरेंगे नहीं और झुकेंगे नहीं. हम तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे. इस संघर्ष की घड़ी में हम सब केजरीवाल के साथ खड़े हैं. सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने भी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा, मंगुटा रेड्डी सिर्फ एक बार सीएम से मिले और लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद को जेल में डाल दिया गया. ईडी ने साजिश और दवाब में ऐसा किया. ट्रायल कोर्ट ने सीएम को बेल दे दी. फिर सीबीआई ने उनको गिरफ्तार कर लिया.

अरविंद को 22 साल से शुगर है. शुगर कंट्रोल करने के लिए इन्सुलिन लेते हैं. जेल गए तो इन्सुलिन नहीं दी गई. साजिश के तहत उनकी बीमारी को इग्नोर किया गया. एक रीडर से शुगर लेवल पता चलता है. एक ग्राफ बनता है, जिससे दिनभर का शुगर लेवल पता चलता है. शुगर कम होती है तो घबराहट होती है. घर में कई बार अरविंद के साथ ऐसा हुआ तो उन्हें कुछ मीठा खाने के लिए देते थे. जेल में कई बार उनका शुगर लेवल नीचे गया लेकिन जाको राखे साईंया मार सके ना कोय…

सुनीता ने कहा, एलजी ने एक पत्र में लिखा कि अरविंद जानबूझकर कम खा रहे हैं. क्या अरविंद खुद को खत्म करना चाहेंगे? ये बीजेपी की साजिश नहीं तो क्या है. फर्जी केस लगाकर मुख्यमंत्री की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है. ये लोग दिल्ली के काम को रोकना चाहते हैं क्योंकि केजरीवाल दिल्ली के काम करवाते हैं. वो इन सब से डरने वाले नहीं हैं. मैं 30 साल से उनके साथ हूं. अरविंद केजरीवाल में सेवा का जज्बा है.
लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया. वो भी सिर्फ एक बयान पर. वो बयान एनडीए के सांसद के बेटे राघव मंगुटाने दिया था. ट्रायल कोर्ट ने मुख्यमंत्री को बेल दे दी. बेल का लॉलीपॉप देकर एक बयान पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था.

Share:

पेरिस ओलंपिक में मनु कर सकती हैं सबसे बड़ा कमाल, 3 अगस्त को लगा सकती हैं मेडल की हैट्रिक

Tue Jul 30 , 2024
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक (paris olympics) में दूसरा मेडल जीतकर मनु भाकर ने इतिहास तो रच दिया है. लेकिन, अब जो वो कर सकती हैं, उसका धमाका और भी जबरदस्त रह सकता है. मनु भाकर (manu bhaker) 2 मेडल से खुश नहीं होने वाली हैं. उनका इरादा अब पेरिस ओलंपिक में अपनी कामयाबी को बुलंदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved