बेंगलुरू: कर्नाटक (Karnataka) राज्य के कई इलाकों में हिजाब (hijab controversy) को लेकर तनाव बढ़ा हुआ है. ऐसे समय, हुबली के एसजेएमवी वुमेन कॉलेज में हिजाब को लेकर विवाद बढ़ा तो मैनेजमेंट ने संस्थान ही बंद करने का फैसला ले लिया है. राज्य में हाई कोर्ट की ओर से स्कूलों और कॉलेजों में ड्रेस कोड के पालन करने के अंतरिम आदेश दिया गया है, लेकिन कई जगहों पर छात्राएं हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंचीं. लड़कियां हिजाब नहीं हटाने पर अड़ी हुई हैं. उनका कहना है कि वे हर हाल में हिजाब पहनेंगी.
खबरों के मुताबिक हुबली के एसजेएमवी वुमेन कॉलेज में भी मुस्लिम छात्राएं, हिजाब और बुर्का पहनकर पहुंची थीं, जब कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें हाईकोर्ट के आदेश के बारे में बताया ; इसके बावजूद लड़कियों ने हिजाब उतारने से साफ इनकार कर दिया. प्रशासन ने काफी देर तक छात्राओं को समझाने की कोशिश की और जब पाया कि छात्राएं आदेश का पालन नहीं करेंगी तो कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में छुट्टी का ऐलान कर दिया. उन्होंने कहा कि कॉलेज में एंट्री तो नियमानुसार ही होगी.
इधर छात्राओं का कहना है कि हम बुर्का तो हटा सकते हैं, लेकिन हिजाब नहीं हटाएंगी. छात्राओं की जिद पर कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में छुट्टी का ऐलान कर दिया. कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी लिंगराज अंगाड़ी ने कहा कि सभी छात्राओं को स्कूलों एवं कॉलेजों में ड्रेस कोड का पालन करना होगा, इसके लिए हाई कोर्ट ने आदेश दिया है और उसका पूरा पालन किया जाना है. इस बीच कर्नाटक हाई कोर्ट में हिजाब विवाद पर फिर से सुनवाई होने जा रही है. इस मामले में मंगलवार को छात्राओं के वकील ने कहा था कि हिजाब इस्लाम का हिस्सा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved