पहले ही कमाई का टोटा…ऊपर से बिजली का करंट
इंदौर।
कोरोना काल (Corona period) के बाद से बुरी तरह प्रभावित व्यापार (business) के चलते जहां दुकानदारों (shopkeepers) को खर्च निकालने का टोटा पड़ रहा है, वहीं बिजली बिल (electricity bill) नहीं चुकाए जाने पर कई दुकानदारों की दुकानों पर बिजली कंपनी (electricity company) ने ताले लगा दिए।
वसूली (recovery) में जुटी बिजली कंपनी (electricity company) ने शहर में 500 से ज्यादा दुकानदार (shopkeeper) ऐसे चिन्हित किए, जो लगातार 6 महीने से बिजली का बिल नहीं चुका पाए। ऐसे दुकानदारों की दुकानों पर पिछले 12 दिनों में कंपनी ने ताले लगा दिए हैं। बिजली कंपनी (electricity company) का कहना है कि लगातार बिजली बिल नहीं जमा करने वालों उपभोक्ताओं (consumers) कि जब्ती-कुर्की की कार्रवाई करने का अभियान फरवरी और मार्च में चलाया जाएगा। इंदौर (Indore) शहर में 500 से ज्यादा दुकानदार हैं, जिन पर बिजली कंपनी (electricity company) की 3 करोड रुपए की राशि बकाया हो गई है। अब इन छोटे दुकानदारों की दुकानों पर ताले लगाए जाने के बाद बिजली कंपनी (electricity company) जब्ती-कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। फरवरी के शुरुआती 12 दिनों में 25 दुकानों पर ताले लगाए जा चुके हैं, जिससे कंपनी को 20 लाख रुपए की राशि लेना थी, जिसमें से कंपनी ने 10 लाख की वसूली तत्काल कर ली है। यह प्रक्रिया डेढ़ महीने तक लगातार जारी रहेगी।
दबाव, प्रभाव से कर्मचारी परेशान
रसूखदार लोग लंबे समय बिजली बिल जमा नहीं करते और जब कंपनी जब्ती-कुर्की की कार्रवाई करती है, तब छोटे कर्मचारियों पर दबाव और कार्रवाई नहीं करने के लिए खूब जोर आजमाइश की जाती है। हालांकि जब्ती कुर्की के मामले में पोलोग्राउंड के अधिकारी भी फिलहाल किसी का साथ नहीं दे रहे हैं और रेवेन्यू वसूली पर ही टारगेट कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved