img-fluid

जिला नहीं बना तो बेहतर शिक्षा, रोजगार और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएँ से वंचित रह जाएँगे नागदावासी

December 30, 2024

नागदा। नागदा को जिला बनाने की मांग को लेकर निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसके विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। आयोजक बसंत मालपानी ने बताया कि जिला बनाओ समिति ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं से निबंध व भाषण के माध्यम से मंगवाई प्रवतिष्ठियों में नागदा जिला नहीं बना तो आने वाली पीढ़ी को क्या नुकसान होगा विषय पर प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी बात रख्शी। जिले को लेकर विद्यार्थियों के विचारों को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को प्रेषित किए जाएंगे।



इस ज्ञापन का वाचन चेतन नामदेव ने किया। एक विषय पर प्रतियोगिता दो भागों में विभाजित किया गया था। वीडियो भाषण प्रतियोगिता में छात्र कन्हैयालाल रहे। जिन्हें 11 हजार 111 रुपए से पुरस्कृत किया गया। इसी तरह दूसरी विजेता आर्ची अग्रवाल व तीसरी विजेता अमितसिंह कुशवाह रहे। इन्हें क्रमश: 5 हजार 555 व 3 हजार 333 रुपए का पुरस्कार दिया गया। इसी तरह निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रवीना बघेल, द्वितीय विजेता दीपिका तिरदिया व तृतीय विजेता अमित पोरवाल रहे। इन्हें भी क्रमश: उतनी ही राशि से पुरस्कृत किया गया। छात्रा कनिष्का वर्मा को सोशल मीडिया पर अधिक लाइक व कमेंट्स आने पर मिला। दोनों प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

निर्णायक मंडल में ये शामिल
चार सदस्यों के निर्णायक मंडल में शामिल संस्था स्नेह के संस्थापक पंकज मारू, केसी सनोलिया, शरद गुप्ता, आरटीआई कार्यकर्ता अभय चौपड़ा शामिल थे। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। मंच पर बतौर अतिथि बाह्मण समाज के संरक्षक गुलजारीलाल त्रिवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता युवराजसिंह राणावत, भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य शाहनवाजउद्दीन शेख, व्यापारी संघ के मनीष पोरवाल, पंकज नामदेव, प्रेस परिषद अध्यक्ष दीपक चौहान, सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष निलेश रघुवंशी थे। कार्यक्रम संयोजक मालपानी ने जिले की मांग को लेकर नागदा से भोपाल तक की 250 किमी पैदल यात्रा के संस्मरण ताजा किए।

Share:

दुकानदार को मारने के लिए चाकू लेकर पहुंचा युवक गिरफ्तार

Mon Dec 30 , 2024
इंदौर। इंदौर (Indore) के जूनी थाना क्षेत्र (Juni Police Station Area) की सिंधी कॉलोनी का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक (Young Man) हाथों चाकू (Knife) लिए एक दुकानदार (Shopkeeper) को मारने (Kill) की कोशिश कर रहा था। मगर वक्त रहते आस पास के दुकानदारों ने आरोपी के हाथ से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved