img-fluid

भारी बारिश से फसल हुई बर्बाद तो किसान ने की आत्‍महत्‍या, 8 लाख का लिया था लोन

November 08, 2021

महाराष्ट्र (Maharashtra) के लातूर जिले में कर्ज में डूबे 24 वर्षीय एक किसान ने भारी बारिश के कारण फसल बर्बाद होने पर एक बैराज में कूदकर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस के मुताबिक घटना शिरूर अनंतपाल तहसील के डोंगरगांव गांव में शुक्रवार रात हुई। मृतक की पहचान अजीत विक्रम बान के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि किसान के पास चार एकड़ जमीन थी, लेकिन कुछ महीने पहले मराठवाड़ा क्षेत्र (Marathwada Region) में हुई भारी बारिश के कारण उसकी पूरी फसल बर्बाद हो गई। इसके चलते वह परेशान रहने लगा। उसने बैंकों से आठ लाख रुपये का लोन लिया था, इसके साथ ही खाद-बीज के लिए भी हजारों रुपये खर्च किए थे, लेकिन फसल बर्बाद होने के कारण वह अवसाद में रहने लगा। उसे हर वक्त नुकसान होने की चिंता सताती थी।



पुलिस के मुताबिक उसने फसल में हुए नुकसान के मुआवजे के लिए जिला अधिकारियों और स्थानीय नेताओं को पत्र भी लिखे, ताकि कुछ बड़ी आर्थिक सहायता(Subsidies) मिल जाए, लेकिन उसे महज सात हजार रुपये की ही सहायता मिली थी। इस कारण किसान अजीत विक्रम बान परेशान रहने लगा।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फसल बर्बाद होने और कर्ज की वजह से वह अंदर से टूट गया, लिहाजा उसने एक बैराज में कूदकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक के परिवार में उसके माता-पिता, पत्नी और डेढ़ साल की बेटी है।

Share:

Microchip Shortage: नकली सूरज बनाने वाला चीन, नहीं बना पा रहा चिप; इस मोर्चे पर लगा तगड़ा झटका

Mon Nov 8 , 2021
नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी ताकत और दुनिया की दूसरे नंबर की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश चीन (China) की हेकड़ी निकलती दिख रही है. कोरोना काल में मेनुफेक्चरिंग सेक्टर को हुए नुकसान की भरपाई कर चुके ‘ड्रैगन’ को ताजा झटका ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्रीज (Automobile Industries) से लगा है. सुपर पावर बनने का सपना देख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved