उज्जैन (Ujjain)। जिस प्रकार से आपकी कुंडली (Horoscope) से आपके भविष्य के बारे में बताया जा सकता है, उसकी प्रकार से आपके चेहरे, पैर, ललाट, हाथ (face, legs, forehead, hands) आदि की बनावट, रंग और उस पर बने चिह्नों की मदद से भविष्यवाणी की जा सकती है. इसके बारे में सामुद्रिक शास्त्र आपकी मदद कर सकता है. आज हम बात कर रहे हैं पैरों पर मिलने वाले शुभ निशान या चिह्नों के बारे में. जो आपके जीवन से जुड़े कई राज खोल सकते हैं. जिन लोगों के पैरों पर ये शुभ निशान होते हैं, उनकी किस्मत रातोंरात चमक सकती है. उनके जीवन में धन की कोई कमी नहीं होती है.
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी कहतै हैं कि सामुद्रिक शास्त्र ज्योतिष शास्त्र का ही एक ऐसा हिस्सा है, जिसमें मानव शरीर को लेकर कई प्रकार के विश्लेषण किए गए हैं. इसमें चेहरे से लेकर पैर तक के रंग, रूप, आकार, उस पर बने चिह्न आदि का विश्लेषण करके इंसान के व्यक्तित्व के बारे में बताया गया है. इसकी मदद से आप अनुमान लगा सकते हैं कि कौन व्यक्ति कैसा हो सकता है, उसका व्यवहार और जीवन कैसा होगा, आर्थिक स्थिति, सेहत, काम आदि कैसा होगा. आइए जानते हैं हमारे पैरों के शुभ चिह्नों के बारे में.
2. पैर के तलवे पर हो कमल, धनुष, शंख का चिह्न
यदि आपके पैर के तलवों पर कमल, शंख, धनुष, कलश, गदा, ध्वजा आदि जैसे शुभ चिह्न बने हैं तो आप बहुत ही भाग्यशाली हो सकते हैं. ऐसे लोगों की किस्मत रातोंरात चमक जाती है, वे अपार धन और दौलत के मालिक हो सकते हैं.
3. पैर पर मछली, घोड़ा, हाथी, पर्वत, रथ का निशान
जिन लोगों के पैर के तलवे पर मछली, पर्वत, रथ, घोड़ा, हाथी जैसे निशान बने होते हैं, वे लोग भी बहुत लकी माने जाते हैं. वे सभी प्रकार के वैभव और ऐश्वर्य के मालिक हो सकते हैं. आप बहुत बड़े बिजनेस का संचालन करने वाले भी हो सकते हैं. ऐसे लोगों का यश अधिक होता है. वे ऊंच पद के अधिकारी हो सकते हैं.
4. पैर और तलवे का रंग
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, यदि आपके पैर या तलवे का रंग गुलाबी या लाल है तो आपका जीवन सुख और सुविधाओं से भरा हो सकता है. जीवन में कम संघर्ष करना होता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसे पैर वाले लोग सुख-चैन से जीवन व्यतीत करते हैं.
5. ऐसे पैर माने जाते हैं अशुभ
जिनके पैर के तलवे कठोर, कटे-फटे, अंगुठा चपटा और बनावट बेडौल हो तो ऐसा पैर अशुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि ऐसे लोगों का जीवन कष्ट और संघर्ष से भरा हो सकता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved