• img-fluid

    बच्चे मरे तो अब आरटीओ अमले की नींद उड़ी

  • August 23, 2022

    • उन्हेल में हुई घटना के बाद कलेक्टर के निर्देश पर होगी कार्रवाई-नागदा से होगी अभियान की शुरुआत

    उज्जैन। उन्हेल के बच्चे कल सुबह नागदा के प्रायवेट स्कूल के लिए रवाना हुए और दुर्घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई..इन मासूमों की मौत के बाद अब सरकारी अमला जागा और प्रेस नोट जारी किया है कि शीघ्र ही जिले के स्कूलों के वाहनों की जाँच होगी। हर बार मौतों के बाद इस तरह का काम होता है जो कि हास्यास्पद है। कल नागदा और उन्हेल के बीच में स्कूली बच्चों से भरी तूफान जीप की टक्कर ट्रक से हो गई थी। इस घटना में 4 बच्चों की मौत हुई थी तथा कई बच्चे घायल हुए हैं, जिन्हें उज्जैन और इंदौर में उपचार दिया जा रहा है। इस हृदय विदारक घटना के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने तथा परिवहन मंत्री ने भी जिला परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर स्कूल में चलने वाले वाहनों की जांच करें। परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय ने बताया आज स्कूलों की छुट्टी थी नहीं तो आज से ही अभियान शुरू किया जा सकता था।



    कल नागदा से अभियान की शुरुआत की जाएगी, यहाँ सबसे पहले फातिमा कान्वेंट स्कूल में बच्चे के इन वाहनों से आते हैं और उनकी कंडीशन क्या है, देखा जाएगा। इसके बाद नागदा के अन्य निजी स्कूलों में भी बच्चे किन वाहनों से आ जा रहे हैं, इसकी जाँच की जाएगी। इसके बाद जिले की अन्य तहसीलों में भी जो दूरस्थ क्षेत्रों से बच्चों को बस आदि में लाया जाता है, उन सभी की जाँच कराई जाएगी। शहर में पहले ऐसा अभियान चलाया जा चुका है और आने वाले दिनों में शहर में भी बैठक ली जाएगी। बैठक में बस, ऑटो और अन्य वाहनों के संचालक को जो स्कूल में अपने वाहन चलाते हैं, इसके अलावा अभिभावकों को भी बुलाया जाएगा तथा यह बताया जाएगा कि आप अच्छी तरह से जाँच लें कि निजी वाहन को कौन ड्राइवर चला रहा है जिसमें आपके बच्चे स्कूल जा रहे हैं तथा उस वाहन की कंडीशन क्या है, इसी आधार पर निर्णय लें, यदि वाहनों का फिटनेस नहीं पाया गया तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जाएगी।

    Share:

    हवा और तेज बारिश ने सोयाबीन की फसल खराब की

    Tue Aug 23 , 2022
    लगातार बारिश से पीले मोजक वायरस का खतरा बढ़ा-चिंतामण जवासिया गाँव के खेतों में पानी भर गया उज्जैन। लगातार तेज हवा के साथ हो रही बारिश ने चिंतामण जवासिया सहित जिले के अन्य गाँवों के किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इसके कारण सोयाबीन के पौधे खेतों में कई जगह आड़े पड़ गए हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved