नई दिल्ली। भारत (India) में हर साल ओवरस्पीड की वजह से होने वाले सड़क हादसों से हजारों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. हादसों को रोकने के लिए ही ट्रैफिक पुलिस ओवरस्पीड (overspeed) न चलने और अन्य ट्रैफिक रूल्स फॉलो कराने के लिए कई तरह के एक्शन लेती है. ओवरस्पीड को रोकने के लिए अब पुलिस प्रमुख चौराहों पर ओवरस्पीड कैमरे भी लगा रही है. लोग वैसे तो इन कैमरों की वजह से स्पीड का ध्यान रखते हैं, लेकिन कई बार ये ट्रैक नहीं हो पाता और लोग ओवरस्पीड चलकर अपना चलान करवा बैठते हैं. आज हम बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ऐप के बारे में जिनसे आपको ‘Speed Detector Camera’ की जानकारी पहले ही मिल जाएगी. दरअसल ये ऐप आपको पहले से ही नोटिफिकेशन भेजेगा कि आगे स्पीड कैमरा पॉइंट है.
ये हैं वो कमाल के ऐप
स्पीड कैमरे को डिटेक्ट करने वाले कुछ बेस्ट ऐप के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं. इन ऐप का यूज आपको समय पर अलर्ट कर देगा और चालान से बचाएगा.
2. Radarbot: Speed Cameras & GPS
यह ऐप भी एंड्रॉयड और आईओएस यानी गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. यह ऐप भी Speed camera को navigate करके पहले ही नोटिफिकेशन भेज देता है. ऊपर वाला ऐप और ये ऐप दोनों ही GPS पर चलते हैं और स्पीड कैमरा आने से पहले ही उन्हें ट्रैक करके नोटिफिकेशन भेजने लगते हैं. इस ऐप के दूसरे फीचर्स की बात करें तो यह ट्रैफिक लाइट पर नजर रखता है. यह आपको रोड पर ऐवरेज स्पीड की जानकारी भी देगा.
(नोट: इन दोनों ही ऐप को लेकर जो दावे किए गए हैं, वो इन्हें बनाने वाली कंपनी की तरफ से है. हम इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. आप सड़क पर गाड़ी पूरी सावधानी और ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए ही चलाएं. सिर्फ ऐप के भरोसे न रहें.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved