उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर की संभावनाओं के बीच पिछले एक सप्ताह से जिले में कोई कोरोना का नया केस नहीं आया। संदिग्ध मरीजों की सेम्पलिंग भी 500 से घटकर अब सौ के आसपास आ गई है। कोरोना एक्टिव केस भी जिले में अब एक रह गया है। जानकारों और वैज्ञानिकों ने सितंबर और अक्टूबर के महीने में कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी जारी की थी परंतु रिकार्ड वैक्सीनेशन और लोगों की जागरुकता के कारण जिले में पिछले दो महीने से कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है।
दीपावली जैसा भीड़भाड़ वाला महापर्व भी निपट गया है। जिले में अभी कोरोना का एक एक्टिव मरीज बचा है। इधर केस कम होने के बाद से स्वास्थ्य विभाग ने भी संदिग्धों की सेम्पलिंग घटा दी है। दीपावली बाद से यह संख्या 500 से घटकर सौ के आसपास आ गई है। कल रात में 138 नमूनों की जाँच रिपोर्ट आई, सभी निगेटिव निकली। जिले में अभी भी कोरोना के कुल केस की संख्या 19102 है। उम्मीद जताई जा रही है कि कोरोना का उपचाररत एक मरीज भी जल्द ठीक हो जाएगा और जिला जल्द कोरोना मुक्त होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved