img-fluid

हमला नहीं रोका तो आएगा ‘भूकंप’, ईरान ने कर दी इजराइल में तबाही की भविष्यवाणी

October 15, 2023

नई दिल्ली: ईरान ने इजराइल को गाजा के खिलाफ अपने “युद्ध अपराधों” को तुरंत रोकने की चेतावनी दी है. अगर ऐसा नहीं किया तो “बड़े पैमाने पर भूकंप” का सामना करना पड़ सकता है. ईरान के विदेश मंत्री ने चेतावनी दी कि अगर हिजबुल्लाह लड़ाई में शामिल हुआ तो युद्ध मध्य पूर्व के अन्य हिस्सों में फैल सकता है. होसैन अमीराब्दुल्लाहियन बेरूत में थे, जहां उन्होंने कहा कि लेबनान के हिजबुल्लाह समूह लगातार हालार पर नजर बनाए हुआ है और इजरायल को जल्द से जल्द गाजा पर अपने हमले बंद करने चाहिए.

ईरान ने यूनाइटेड नेशन के माध्यम से इजराइल को एक संदेश भेजा है कि अगर गाजा में हमले जारी रहता है, और विशेष रूप से अगर जमीनी आक्रमण शुरू करता है तो वह हस्तक्षेप करेगा. ईरानी मंत्री ने बेरूत में संयुक्त राष्ट्र के मध्य पूर्व दूत टोर वेन्नेसलैंड से मुलाकात की. यूएन की इस मीटिंग की इजराइल ने खुली आलोचना की. ईरान के मंत्री अभी मिडिल ईस्ट देशों के दौरे पर हैं, जहां लेबनान के बाज वह कतर में हमास पोलित ब्यूरो प्रमुख इस्माइल हानियेह से मुलाकात की.


ईरान यूनाइटेड नेशन और अंतरर्राष्ट्रीय कम्युनिटी से लगातार इजराइल को रोकने की अपील कर रहा है. ईरान का कहना है कि अगर इजराइल युद्ध अपराध तुरंत नहीं रोका तो हालात बेकाबू हो सकते हैं. ईरान ने संभावित महाविनाश का जिम्मेदार अंतर्राष्ट्रीय कम्युनिटी को बताया है. ईरान के मंत्री ने कहा कि इसके दूरगामी परिणाम हो सकते हैं, जिसकी जिम्मेदारी संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और राज्यों की है जो परिषद को गतिरोध में धकेल रहे हैं. विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन ने लेबनान में पत्रकारों से बात करते हुए पहले इजराइल को “बहुत देर होने से पहले रुकने” की चेतावनी दी थी.

इजराइल हिजबुल्लाह को अपना सबसे गंभीर खतरा मानता है. अनुमान है कि उसके पास लगभग 150,000 रॉकेट और मिसाइलें हैं, जिनमें सटीक-निर्देशित मिसाइलें भी शामिल हैं जो इजराइल में कहीं भी मार कर सकती हैं. समूह में सीरिया के 12 साल के संघर्ष में हिस्सा लेने वाले लड़ाके भी शामिल हैं, जिनके पास आधुनिक सैन्य ड्रोन भी हैं.

Share:

युवती से अश्लीलता करने वाला तांत्रिक गिरफ्तार | Tantrik who sexually assaulted a girl arrested

Sun Oct 15 , 2023
 
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved