img-fluid

गर्मी के सीजन में बिजली का बिल बढ़ा रहा है टेंशन तो आजमाएं ये टिप्स

May 11, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। गर्मियां बढ़ने (Summer increases.) के साथ ही एयर कंडिशनर (Air conditioner.- AC) भी ऑन हो चुके हैं और इस बात का सीधा असर बिजली के बिल (Electricity bills) पर पड़ रहा है। अगर आपको AC ऑन करते ही इस बात की चिंता सताने लगती है कि बिजली का बिल तेजी से बढ़ (Electricity bill increases rapidly) रहा है तो कुछ टिप्स आपके बहुत काम आ सकते हैं। कई बातों पर गौर करें तो बिजली का बिल कंट्रोल कर सकते हैं और बेफिक्र होकर AC की ठंडी हवा का लुत्फ उठाया जा सकता है।


ऐसे कंट्रोल करें अपने कमरे का तापमान
AC का टेंपरेचर 24 डिग्री सेल्सियस से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रखें। आपको बता दें, 1 डिग्री सेल्सियस तापमान कम करने से 5 प्रतिशत तक बिजली बच सकती है। आप चाहें तो AC के साथ पंखे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे एयर-फ्लो बढ़ेगा और आपको ठंड महसूस होगी, जिसके लिए आपको AC का टेंपरेचर कम करने की जरूरत नहीं होगी।

जरूरी है कि आप सीधी धूप कमरे में आने से रोकें और इसके लिए खिड़कियों पर पर्दे लगा सकते हैं। साथ ही जब AC चल रहा हो तो दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें। इससे ठंडी हवा बाहर नहीं निकलेगी।

AC का रखरखाव भी करवाएगा बचत
आप नियमित रूप से AC की सर्विसिंग करवाएं क्योंकि ऐसा करने पर AC अच्छे से काम करेगा और कम बिजली खर्च करेगा। इसके अलावा एयर फिल्टर को साफ रखें। गंदे एयर फिल्टर से AC पर वर्कलोड बढ़ता है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है। अगर संभव हो तो AC के कंप्रेसर को छाया में रखें। इससे यह बेहतर ढंग से काम करेगा।

ये टिप्स भी करेंगे बचत में आपकी मदद
आप चाहें तो कुछ और बातों का ध्यान रख सकते हैं। AC चलने पर कम बिजली खर्च करने वाली LED लाइट्स का उपयोग करें और जब AC चल रहा हो तो टीवी, कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद कर दें। आप चाहें तो सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं। इससे आप बिजली बचा सकेंगे और अपने AC के बिजली बिल को कम कर सकते हैं।

साथ ही AC खरीदते समय, अलग-अलग मॉडल्स की एनर्जी एफिशिएंट रेटिंग (EER) की तुलना करें। EER रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, AC उतनी बिजली की बचत करेगा। साथ ही कमरे से बाहर जाने पर रिमोट से नहीं, पावर बटन से ऑफ कर दें, जिससे वह लगातार पावर ना इस्तेमाल करता रहे।

Share:

GT vs CSK : माही का जलवा, लाइव मैच में सुरक्षा तोड़ धोनी के पास पहुंचा फैन, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

Sat May 11 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi) । महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के चार साल बाद भी फैंस उनकी एक झलक पाने को तरसते हैं। 42 साल के माही अब सिर्फ आईपीएल (IPL) में ही फैंस (fans) का मनोरंजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved