img-fluid

टैक्स नहीं भरा तो घर के सामने डाल दिया कचरा, हार्ट अटैक से महिला की मौत

December 21, 2020

हैदराबाद । तेलंगाना के नारायणखेड़ जिले (Narayankhed district of Telangana) में नगर पालिका के टैक्स भुगतान (Municipality Tax Payments) करने में असफल रहने के बाद एक महिला के घर के सामने कचरा फेंक दिया गया. बताया जा रहा है कि उस महिला को इतना सदमा लगा कि उसकी हार्ट अटैक (Shocked that his heart attack) से मौत हो गई.

दरअसल, यह मामला नारायणखेड़ जिले का है, यहां भुमावा नाम की एक 58 वर्षीय महिला की रविवार सुबह हार्ट अटैक से मौत हो गई. इससे पहले नारायणखेड़ नगर पालिका के अधिकारियों ने टैक्स न देने के कारण 15 दिसंबर को भुमावा के घर के सामने कचरा फेंक दिया था.

भुमावा के परिवार का आरोप है कि वह इस घटना से बहुत परेशान हो गई थीं. वह नगर पालिका की ओर से घर के सामने कचरा डंप करने के बाद अपमानित महसूस कर रही थीं. बताया गया कि शनिवार को उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई. परिजन उसे संगारेड्डी के एक अस्पताल ले गए जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गई. परिवार के सदस्यों ने नागरिक निकाय को दोषी बताया और आरोप लगाया कि भुमावा की मौत अपमान और अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई के कारण हुई है.

हालांकि नगरपालिका के अधिकारियों ने 15 दिसंबर को भुमावा के घर के सामने कचरा डंप किया था लेकिन 17 दिसंबर को उसे हटा दिया था. इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि महिला अस्थमा की मरीज थी. उधर मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है.

Share:

भारत में अब कोरोना सक्रिय मामलों की दर गिरकर 3% पर आई

Mon Dec 21 , 2020
नयी दिल्ली । देश (India) में कोरोना संक्रमण (Corona infection) का असर कम होने से इसके मरीजों की संख्या (corona active cases) लगातार घट रही है और अब इनकी दर तीन प्रतिशत रह गयी है। इस महामारी से निजात पाने वाले लोगों की संख्या निरंतर बढ़ते हुए 96 लाख के पार पहुंच गयी है तथा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved