भोपाल नगर निगम की गांधीगीरी
भोपाल। भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) ने टैक्स (Tax) वसूली के लिए अनोखी गांधीगीरी (Gandhigiri) शुरू करने का ऐलान किया है। इसके तहत टैक्स जमा नहीं करने वाले बकायादारों के घर पर बैंड-बाजा (Band-Baja) बजाया जाएगा और उनसे टैक्स जमा करने का आग्रह भी किया जाएगा।
इससे पहले नगर निगम बकायादारों के होर्डिंग्स लगाएगा और साथ ही बड़े बकायादारों के नाम भी सार्वजनिक करेगा। यह होर्डिंग्स शहर की सडक़ों के अलावा नगर निगम परिसर और बकायादारों के घर के बाहर भी चस्पा किए जाएंगे। इसके बावजूद बकायादार टैक्स जमा नहीं करते हैं तो निगम कर्मचारी (Employees) घर जाकर बैंड-बाजा बजवाएंगे और बकाया टैक्स जमा करने की अपील करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved