इंदौर। बीते सालभर से इंदौर का रियल इस्टेट कारोबार तेज गति से चल रहा है, जिसके चलते जहां धड़ाधड़ नई कालोनियां काटी गई, वहीं शहर से लेकर आसपास और बड़े शहरों से भी पैसा इंदौर आया। वहीं इस बार बारिश भी अच्छी हुई और फसलें भी भरपूर रही, उसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों से भी पैसे की आवक बाजार में बनी रही। नतीजतन इस बार दीपावली पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदी हुई है। 30 से 40 फीसदी तक कारोबार बढ़ गया और समृद्ध दीपावली आज मनाई जा रही है।
हालांकि कोरोना के कारण कई परिवार तबाह और बर्बाद भी हुए और बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिजनों को खोया भी। मगर उन सबसे उभरकर अब धीरे-धीरे व्यापार-व्यवसाय गति पकड़ रहा है और सालभर से रियल इस्टेट के कारोबार में जो तेजी आई उसके कारण बाजार में भरपूर पैसा आया। नतीजतन ऑटो मोबाइल सेक्टर में चमक लौटी और अभी नवरात्रि से लेकर दीपावली तक जमकर दो पहिया, चार पहिया वाहनों की खरीद-फरोख्त हुई।
स्थिति यह है कि महीनों की वेटिंग चल रही है और वाहन शोरूमों पर ऐसी भीड़ लगी है मानों साग-भाजी की दुकान हो। इलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, गारमेंट्स से लेकर हर तरह के कारोबार में 30 से 40 फीसदी का इजाफा इस दीपावली पर देखा गया है। स्थिति यह है कि अभी शहर की सभी बड़ी प्रमुख मिठाइयों की दुकानों पर पसंद की मिठाइयां ही उपलब्ध नहीं है और वहां भी भीड़ जबरदस्त नजर आ रही है, तो कुछ प्रमुख ज्वेलरों के शोरूमों पर टोकन बांटना पड़े। 30 से 40 की वेटिंग चलती रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved