इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने अपने संबंधित वाले कॉलेजों निर्देश जारी करे हैं कि जिस विषय में छात्रों को एडमिशन दे रहे हैं उसकी मान्यता होना जरूरी है। अगर कालेज में बिना मान्यता के छात्रों को प्रवेश दिया गया तो सीधे संबद्धता निरस्त की जाएगी।
निजी कॉलेजों में एडमिशन के नाम पर हेरफेर न हो इसके लिए यूनिवर्सिटी ने संबद्धता के लिए स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। यूनिवर्सिटी के सभी निजी व शासकीय कॉलेजों के लिए 2 महीने यानी फरवरी तक संबद्धता के लिए आवेदन का समय निर्धारित किया है। वहीं 10 मार्च तक अतिरिक्त शुल्क के साथ कॉलेज आवेदन कर सकेगा। दरअसल निजी कॉलेज अकसर छात्रों को प्रवेश देते समय कोताही बरतते हैं। जिस विषय की मान्यता नहीं है उस विषय में भी छात्र को प्रवेश दे देते हैं। इससे परीक्षा के समय संकट खड़ा हो जाता है और कॉलेज जो है मान्यता वाले दूसरे कॉलेजों में अपने यहां प्रवेश वाले छात्रों की परीक्षा कराने की कारगुजारी करने लगता है। इस प्रकार की घटनाएं न हों इसके लिए यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।
छात्र प्रवेश से पहले सुनिश्चित करें, जिस विषय में ले रहे प्रवेश उसकी मान्यता है या नहीं
कॉलेज में प्रवेश लेने वाले छात्रों को इस बात की जानकारी कम ही रहती है कि वह जिस कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं उसे किन-किन विषयों की मान्यताएं यूनिवर्सिटी से हैं। दरअसल निजी कॉलेज लोकलुभावन वादों के साथ छात्रों के भविष्य को दांव पर लगा देते हैं। इसलिए इस बात की पुष्टि छात्र- अभिभावक को पहले ही कर लेना चाहिए कि वह जिस कॉलेज में प्रवेश ले रहे हैं उसमें संबंधित विषय की मान्यता कौन सी यूनिवर्सिटी से है। इससे आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved