• img-fluid

    अगर शाहरुख ने हामी भरी होती तो आज इस ऑस्कर विनर फिल्म का होते हिस्सा, अब है पछतावा!

  • February 15, 2024

    दुबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने बताया कि उन्हें ऑस्कर विनिंग फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर (Oscar Winning Film Slumdog Millionaire) में होस्ट का रोल ऑफर किया गया था. दुबई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 (World Government Summit 2024 in Dubai) में शाहरुख ने हॉलीवुड में काम करने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कन्फर्म किया कि डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा कर दिया और आखिर में यह रोल अनिल कपूर को मिला. कोइंसिडेंस देखिए कि जब डैनी बॉयल ने उन्हें रोल ऑफर किया था उस वक्त शाहरुख भारत में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ होस्ट कर रहे


    इवेंट में बोलते हुए शाहरुख ने कहा, “हां, स्लमडॉग मिलेनियर मुझे ऑफर हुई थी. अब आपने इसका जिक्र किया है तो बता दूं कि मैंने मिस्टर बॉयल के साथ काफी भी बिताया. वे बहुत स्वीट हैं. लेकिन मैं उस समय टेलीविजन पर कौन बनेगा करोड़पति कर रहा था और जो कहानी बताई जा रही थी, मुझे ऐसा लगा कि जो कहानी बताई जा रही थी उसमें जो व्यक्ति होस्ट था वह बहुत मतलबी था.”

    शाहरुख ने कन्फर्म किया कि कौन बनेगा करोड़पति के मेकर्स ने फिल्म के लिए उनके नाम की सिफारिश की लेकिन वह इस रोल को निभाना नहीं चाहते थे. क्योंकि फिल्म में होस्ट को एक बेईमान व्यक्ति के रूप में दिखाया गया था. “मैं (फिल्म में) होस्ट के रूप में धोखा दे रहा था और बेईमान हो रहा था. तो मुझे बस यह पता चला कि यह बहुत अजीब है कि मैं (केबीसी पर) होस्ट हूं और फिल्म में धोखा दे रहा हूं. इसलिए मैंने मिस्टर बॉयल को समझाया कि प्लीज मैं यह नहीं करना चाहूंगा मुझसे कहीं बेहतर एक्टर हैं और मुझे लगता है कि अनिल कपूर ने यह किया और वह होस्ट के रूप में शानदार थे.”

    हॉलीवुड में काम करने के बारे में बोलते हुए शाहरुख ने कहा कि हालांकि बातचीत हुई है लेकिन उनकी टेबल पर कोई ठोस ऑफर नहीं आया है. “मैंने यह ईमानदारी से कहा है लेकिन कोई भी इस पर विश्वास नहीं करता. इसलिए मैं इसे बहुत ईमानदारी से आपसे कहने जा रहा हूं. किसी ने भी मुझे कभी कोई काम ऑफर नहीं किया.”

    Share:

    क्या देश में खत्म होगा फांसी का सिस्टम? किन देशों ने बदल दिया ये कड़ा कानून?

    Thu Feb 15 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Dehli)। देश में 561 कैदी ऐसे हैं, जिन्हें निचली अदालतों (lower courts)ने मौत की सजा सुनाई है. 2023 में 120 दोषियों को मृत्युदंड (death penalty)मिला. खास बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)से किसी भी दोषी को मौत की सजा (Punishment)नहीं मिली है. मृत्युदंड यानी मौत की सजा. हत्या, बलात्कार या […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved