• img-fluid

    ‘मेरे सामने शाहरुख नहीं टिका, तो ये बेचारा कपिल…’, केआरके के बयान पर गुस्‍साए यूजर्स ने किया ट्रोल

  • March 21, 2023

    मुंबई (Mumbai)। अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स (social media posts) की वजह से चर्चा में रहते हैं। केआके अपने ट्वीट्स में बॉलीवुड मूवीज और सेलेब्स (Bollywood movies and celebs) पर तंज कसते हैं, जिसकी वजह से कभी उन्हें तारीफ मिलती है तो कभी ट्रोल होते हैं। इस बीच केआरके ने अपने एक ट्वीट में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पर निशाना साधा है, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कुछ ट्रोल्स ने तो उन्हें एक बार फिर से उनकी फिल्म देशद्रोही की भी याद दिला दी है।


    क्या है पूरा मामला
    दरअसल ये पूरा मामला केआरके के उस ट्वीट से शुरू हुआ था, जिस में उन्होंने कपिल शर्मा पर तंज कसा था और ज्विगाटो पर कमेंट किया था। केआरके ने लिखा था, ‘कपिल शर्मा की फिल्म डक हुई और इससे साबित होता है कि वो सिर्फ पब्लिक के लिए जोकर है। जो भी लोग देखते हैं, वो कपिल शर्मा को गेस्ट्स के लिए देखते हैं, न कि कपिल शर्मा के लिए। अब मुझे उम्मीद है कि एक्टर्स उसके शो में जाना छोड़ देंगे, उसकी टीआरपी बढ़ाने के लिए।’ इस ट्वीट में केआरके ने अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन को भी टैग किया था।

    क्या है केआरके का ट्वीट
    एक सोशल मीडिया यूजर ने केआरके के एक उस ट्वीट पर लिखा, ‘भाई दिल पर मत लेना, लेकिन कपिल एक सेलिब्रिटी है, जबकि आप सिर्फ एक यूट्यूबर।’ इस पर केआरके ने कोट करते हुए ट्वीट किया, ‘भाई मेरे सामने तो शाहरुख खान भी नहीं टिकता है, ये तो बेचारा फिर भी कपिल शर्मा है।’ केआरके का ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

     

    सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन
    सोशल मीडिया यूजर्स केआरके को काफी ट्रोल कर रहे हैं और तेजी से रिएक्ट कर रहे हैं। एक ट्रोल ने लिखा, ‘अबे जिसके नाम को कॉपी करता है, उससे ही खुद की तुलना कर रहा है।’ वहीं एक और ने लिखा- ‘काफी बड़े बोल बोलते हो आप।’ एक और ने लिखा- ‘क्यों टिकेगा, उसके पास काम है।’ एक और ने लिखा- ‘अबे कौनसा नशा करता है तू, शाहरुख खान ब्रांड है, और तू रां….।’ ऐसे ही कई कमेंट्स इस ट्वीट पर देखने को मिल रहे हैं।

    केआरके और मनोज बाजपेयी का केस..
    याद दिला दें कि हाल ही में केआरके के खिलाफ इंदौर की जिला अदालत ने गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था। केआरके ने मनोज बाजपेयी को ‘चरसी और गंजेड़ी’ कहने का आरोप है। इस केस में 10 मई को केआरके को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। मनोज के वकील का कहना है कि केआरके जानबूझकर इस केस में देरी कर रहे हैं और पेश नहीं हो रहे हैं। वहीं केआरके के वकील का कहना था कि इस मामले की कार्यवाही स्थगित की जाए क्योंकि उनकी ओर से शीर्ष न्याययाल में याचिका पेश की गई है। वहीं केआरके के कैंसर से ग्रसित होने की भी दलील दी गई।

    Share:

    कोरोना पॉजिटिव हुई बॉलीवुड अभिनेत्री किरण खेर, तीन साल पहले हुआ था ब्लड कैंसर

    Tue Mar 21 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । कोरोना (Corona) एक बार फिर डराने लगा है। दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood actress) और पॉलिटिशियन किरण खेर (Kirron Kher) का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव (positive) पाया गया है। अभिनेत्री ने खुद सोमवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा था, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved