img-fluid

80 सीटों पर दोबारा काउंटिंग हुई तो गिर जाएगी सरकार : संजयसिंह

June 17, 2024

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सदस्य (MP) संजय सिंह (Sanjay Singh) ने ईवीएम (EVM) के मुद्दे को लेकर कहा कि देश में करीब 80 सीटें (80 seats) ऐसी हैं, जिन पर दोबारा काउंटिंग (re-counting) हुई तो मौजूदा सरकार  (government) गिर जाएगी। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर सर्वोच्च न्यायालय और चुनाव आयोग को कोई सख्त निर्णय लेना चाहिए। अन्यथा यही सिलसिला जारी रहेगा।


ईवीएम को लेकर एलन मस्क द्वारा उठाए गए बयान को लेकर संजय सिंह ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अमेरिका जैसा देश कह रहा है कि ईवीएम बंद होनी चाहिए। हमने कई बार ईवीएम को लेकर मांग उठाई तो मीडिया भी हमारा मजाक उड़ा लेता है लेकिन सवाल यह है कि इससे लोकतंत्र कितना मजबूत होगा। अगर ईवीएम में एक बार नहीं अनेक बार ऐसी घटनाएं हुई तो क्या यह चिंता का विषय नहीं होना चाहिए।

संजय सिंह ने आगे कहा, ‘जब बटन किसी एक पार्टी के लिए दबाया जा रहा है और वोट किसी दूसरी पार्टी को जा रहा है। महाराष्ट्र में ईवीएम को ओटीपी उम्मीदवार के साले के मोबाइल पर कैसे जा रहा था। 48 वोट से उसे जीता हुआ घोषित कर दिया। शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के जो उम्मीदवार जीत रहे थे, उन्हें हरा दिया। जबकि पहली काउंटिंग में उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार दो हजार से अधिक वोटों से जीते थे। दूसरी बार काउंटिंग में एक वोट से जीते और फिर तीसरी बार में शिंदे गुटे के प्रत्याशी को जीता दिया गया। पूरे देश के अंदर ऐसी कम से कम 80 सीटें है, जिसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय में याचिका भी दाखिल हुई है। अगर ठीक ढंग से काउंटिंग होकर निर्णय आ जाएगा तो मौजूदा सरकार गिर जाएगी। हम सभी ने देखा कि कहीं पर लाइट बंद कराई गई। इस तरह के मामले कई जगह से सामने आए हैं।’

Share:

उदयपुर में बेकाबू ट्रेलर 4 लोगों को रौंदकर गहरी खाई में गिरा, 5 की गई जान

Mon Jun 17 , 2024
उदयपुर. उदयपुर (Udaipur) जिले में आज बड़ा हादसा हो गया. यहां बेकरिया थाना इलाके में गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे (Gogunda-Pindwara Highway) पर तेज रफ्तार में जा रहा एक ट्रेलर (trailer) चालक के नियंत्रण से बाहर हो गया. उसके बाद बेकाबू हुए ट्रेलर ने चार राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. ट्रेलर उन चारों को रौंदते हुए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved