नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 (t20 world cup 2022) का आयोजन 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलियाई (Australian) जमीं पर हो रहा है. इसी कड़ी में ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Historic Melbourne Cricket Ground) में फाइनल समेत कुल सात मुकाबले खेले जाने हैं. इस मैदान पर सबसे बड़ा मुकाबला भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच खेला जाएगा. भारत (India) इसी मैदान पर अपने अंतिम सुपर-12 मैच में 6 नवंबर को ग्रुप-ए के क्वालिफायर टीम (qualifier team) का भी सामना करेगा। अब ऐसे में हर किसी की नज़रें टिकी हैं कि इस बार चैम्पियन कौन बनता है, अब जब टूर्नामेंट शुरू हुआ है तो उससे जुड़े नियमों को जानना भी जरूरी है।
जानिए ICC का नियम!
प्वाइंट सिस्टम के अनुसार, टूर्नामेंट में किसी मैच में जीत पर 2 प्वाइंट मिलेंगे, जबकि हार पर ज़ीरो प्वाइंट मिलेंगे। कोई मैच टाई होता है, रद्द होता है या फिर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों में 1-1 प्वाइंट बांट दिया जाएगा। क्वालिफाइंग और सुपर-12 राउंड के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है, यानी अगर मैच रद्द हुआ तो वह रद्द ही माना जाएगा।
एमसीजी में दर्शकों की क्षमता लगभग एक लाख
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम के तौर पर जाना जाता है. इस मैदान में दर्शकों की क्षमता करीब एक लाख है. इस विशालकाल स्टेडियम में फैन्स काफी मजे के साथ मुकाबलों का आनंद लेते हैं. याद दिला दें कि दुनिया का सबसे बड़ा टॉप पर अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम है, जिसकी क्षमता 1.32 लाख है.
2020 में बना था ये बड़ा रिकॉर्ड
11 फरवरी, 1984 को एमसीजी ने पहली बार वनडे इंटरनेशनल (One Day International) मैच की मेजबानी की थी. उस मैच में वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने ही 222 रन बनाए थे, यानी कि मैच टाई हो गया था. 8 मार्च 2020 को ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इसी मैदान पर भारत को हराकर अपना पांचवां टी20 विश्व कप खिताब जीता था. उस मैच में 86174 लोग मैदान पर मौजूद थे, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी वूमेन्स मुकाबले के दौरान सबसे उपस्थिति थी.
एमसीजी में मैचों का शेड्यूल:
23 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, दोपहर 1.30 बजे
26 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम बी-2, सुबह 9.30 बजे
26 अक्टूबर, न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान, दोपहर 1:30 बजे
28 अक्टूबर, अफगानिस्तान बनाम बी-2, सुबह 9:30 बजे
28 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया, दोपहर 1.30 बजे
06 नवंबर, भारत बनाम बी1, दोपहर 1.30 बजे
13 नवंबर, फाइनल मुकाबला, दोपहर 1:30 बजे
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved