नई दिल्ली। अगरआपको लगता है कि बुरा समय आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है या आपका बैडलक(badluck) चल रहा है. तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में बताए गए उपायों को अपना सकते हैं. इनसे आपकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं.
नहाते समय करें ये उपाय
अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी (a pinch of turmeric) मिलाकर स्नान (Bathing) करें. इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है. अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.
तुलसी के पास जलाएं दीपक
शास्त्रों में ऐसी मान्यता है कि अगर कोई इंसान रोजना तुलसी (Tulsi) के पास दीपक जलाए तो उसके जीवन से हर प्रकार की नकारात्मक शक्ति से दूर रहती है. यहां तक की वैज्ञानिक भी इसके फायदे देखकर इसे बड़ा शुभ मानते हैं.
पूजा करके शंख बजाने से भी मिलता है लाभ
अगर अपने घर के किसी हिस्से में आप वास्तु दोष महसूस करते हों या पाते हों, तो उस जगह पर आपको सुबह शाम शंख बजाना चाहिए. यदि घर में शंख न हो तो उसकी जगह आप पूजा करने के बाद घंटी भी बजा सकते हैं. इनसे निकलने वाली ध्वनि से वातावरण की नकरात्मक ऊर्जा नष्ट हो जाती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved