बड़ी खबर

पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेतीबाड़ी करेगा – जदयू सांसद लवली आनंद


पटना । जदयू सांसद लवली आनंद (JDU MP Lovely Anand) ने कहा कि पॉलिटिशियन का बच्चा (If Politician’s Child) पॉलिटिक्स नहीं करेगा (Does not do Politics) तो क्या खेतीबाड़ी करेगा (Then will he do Farming) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने की चर्चा के बीच प्रदेश में सियासत गर्म हो गयी है। इस बीच, जदयू की सांसद लवली आनंद ने इस निर्णय का स्वागत किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात उन्होंने सुनी नहीं है, लेकिन वे राजनीति में आते हैं तो स्वागतयोग्य बात है। उन्होंने कहा कि पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स नहीं करेगा तो क्या खेतीबाड़ी करेगा। इस बयान को राजद ने किसानों का अपमान बताया है। जदयू की सांसद लवली आनंद ने कहा, “डॉक्टर का बच्चा डॉक्टर होता है, वकील का बच्चा वकील और इंजीनियर का बच्चा इंजीनियर होता है। अगर पॉलिटिशियन का बच्चा पॉलिटिक्स में गया तो क्या गलत है?”

जदयू की सांसद लवली आनन्द के बयान पर राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पलटवार करते हुए इसे देश के किसानों का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि लवली आनंद को किसानों से माफी मांगनी चाहिए। मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह बयान देश के किसान भाइयों के लिए अपमानजनक है। उन्होंने कहा, “देश की आत्मा किसानों में बसती है और 140 करोड़ नागरिकों का पेट उन्हीं किसानों की मेहनत से भरता है। लोग गर्व से कहते हैं कि हम किसान के बेटे हैं और किसान का बेटा भी मंत्री, आईएएस और अन्य उच्च पदों पर पहुंच सकता है।” उन्होंने लवली आनंद के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि यह किसानों का अपमान है।

Share:

Next Post

IND vs SA: Rohit Sharma इतिहास रचने की दहलीज पर, अर्शदीप भी इस बड़े रिकॉर्ड से सिर्फ 3 कदम दूर

Sat Jun 29 , 2024
डेस्क। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले के शुरू होने का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अब तक इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाया है जिसमें उन्होंने अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारते […]