• img-fluid

    ‘PM मोदी कहें तो सही, राहुल कहें तो गलत’, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- हम विक्रम बेताल की तरह…

  • March 13, 2023

    नई दिल्ली: राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी को लेकर बीजेपी नेता पीयूष गोयल के बयान को लेकर पलटवार किया. खरगे ने कहा, हमें किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात कहने पर देशद्रोही कहा जाता है.

    विदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का जिक्र करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर हमला बोला. खरगे ने कहा कि अगर पीएम खुद विदेश में ऐसी बात कहें तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है. ये तो उल्टा चोर कोतवाल को डांटने वाली बात हो गई.

    बीजेपी राज में डेमोक्रेसी को जगह नहीं- खरगे
    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के भाषण को अपने ढंग से पेश किया. ये इस देश के डेमोक्रेसी को कुचल रहे हैं. डेमोक्रेसी की जगह बीजेपी के राज में नहीं हैं. हर स्वायत्त निकाय का दुरुपयोग कर रहे हैं.”


    कैम्ब्रिज में राहुल गांधी के भाषण की बात करते हुए खरगे बोले- ”अगर किसी कॉलेज में डेमोक्रेसी की बात करते हैं तो हमें देशद्रोही कहते हैं. कोरिया में मोदीजी ने, 70 साल में जो कुछ इस देश में हुआ, जो इंडस्ट्रियलिस्ट बढ़े, जो इन्वेस्टमेंट हुआ, उसकी निंदा की. कनाडा में कहा कि जो गंदगी फैला कक गए हैं, मैं उसे साफ़ कर रहा हूं.” खरगे ने आगे कहा, ”अगर प्रधानमंत्री खुद विदेश में ऐसी बात कहे तो सही और राहुल गांधी कहें तो गलत हो जाता है.”

    विक्रम बेताल की तरह पीछे पड़े रहेंगे- खरगे
    खरगे ने सदन के अंदर उन्हें न बोलने देने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘अडानी के मुद्दे पर हम जेपीसी बिठाने की मांग कर रहे हैं. मुझे 2 मिनट भी नहीं बोलने दिया गया. पीयूष गोयल को बोलने के लिए 10 मिनट दिया गया. हमारा माइक भी बंद कर दिया गया और हंगामा किया गया. हम विक्रम बेताल की तरह इसके पीछे पड़े रहेंगे.

    Share:

    रंग पंचमी पर बेटे ने खेली खूनी होली, शराब के नशे में पिता को उतारा मौत के घाट

    Mon Mar 13 , 2023
    इंदौर: इंदौर में बाप बेटे के बीच शराब पीते वक्त विवाद हो गया. मां के समझाने के बाद भी नहीं मानने पर वह अपने परिजनों के पास चली गई. वहीं बेटे ने अकेला पाकर ईंट से पिता पर जानलेवा हमला कर दिया और पिता ने इलाज के दौरान अपनी जान गवां दी. इसके बाद मां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved