डेस्क: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री (Chief Minister) सिद्धरमैया (Siddaramaiah) ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी (PM Narendra Modi) यह साबित कर दें कि कांग्रेस (Congress) सरकार ने चुनावी राज्यों के लिए 700 करोड़ (700 crore) रुपये की उगाही की है तो वह राजनीति (Politics) से संन्यास (Retire) ले लेंगे. उन्होंने पीएम मोदी को यह चुनौती भी दी कि यदि वह महाराष्ट्र के अकोला में लगाए गए अपने आरोपों को साबित नहीं कर पाते हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
सिद्धरमैया ने रविवार (10 नवंबर, 2024) की रात हावेरी जिले के शिग्गांव में एक चुनावी जनसभा में कहा, ‘मैं इस बात से हैरान हूं कि इस देश के प्रधानमंत्री इतना झूठ बोल रहे हैं. महाराष्ट्र में किसी स्थान पर चुनाव प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने महाराष्ट्र, झारखंड में भेजने और उपचुनावों पर खर्च करने के लिए आबकारी विभाग के जरिए 700 करोड़ रुपये की उगाही की है.’
मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, ‘आज मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं कि अगर आप इन आरोपों को साबित कर देते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. यदि आप नहीं साबित कर पाते हैं तो आपको संन्यास ले लेना चाहिए.’ उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मोदी इस तरह के आरोप लगाते हैं तो यह सच्चाई के करीब होना चाहिए, लेकिन ये दावे उससे कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि देश ने आजादी के बाद के इतिहास में ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा जो इतना झूठ बोलता हो.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved