डेस्क: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) का ओर से वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ वक्फ बचाओ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में प्रमुख मुस्लिम संगठन जैसे जमीयत उलेमा-ए-हिंद, जमात-ए-इस्लामी हिंद ने हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “बीजेपी ने 16 पन्नों का बुकलेट निकाला है. हम अच्छे तरीके से पोस्टमार्ट करें. बीजेपी ने कहा है कि 70 फीसदी जमीनों पर वक्फ की जमीन पर कब्जा हो चुका है. मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि आप परिसीमन अधिनियम (Limitation Act) के तहत उस पर कब्जा करने वालों को मालिक बना देंगे. पीएम मोदी वक्फ बचाने के लिए नहीं, बल्कि कब्जा करने के लिए है. हम पीएम मोदी से पूछना चाहते हैं कि वो कौन लोग हैं जो इसका समर्थन कर रहे हैं.”
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी ने बुकलेट में लिखा कि मुसलमानों में 31 फीसदी गरीबी है, ये इसलिए क्योंकि आपकी जहनियत में साम्प्रदायिकता है. पीएम मोदी इस समय सऊदी अरब दौरे पर हैं. इसे लेकर ओवैसी ने कहा, “पीएम मोदी अरब गए और वहां मुहम्मद बिन सलमान से बोलेंगे… या हबीबी या हबीबी और यहां कहेंगे कि कपड़े देखकर पहचानेंगे. सऊदी अरब में मस्जिद के बाहर बिल्डिंग पर वक्फ उस्मान लिखा है. तक जब सलमान से गले मिले तो ये भी धीरे से पूछ लें कि ऐसा लिखा है क्या? हर देश में वक्फ का प्रावधान है.
हैदराबाद के सांसद ने कहा, “मोदी को मुस्लिम महिलाओं की फिक्र है तो बिल्किस बनी को अपने घर बुलाकर चाय पीलानी चाहिए. गुलफुशा फ्रेम 5 साल से जेल में क्यों है? मोदी बता रहें हैं कि अब्दुल पंक्चर जरूर बनाया है, हलाल की कमाई कमाता है. अब्दुल किसी यतीमखाने पर अपना घर नहीं बनाया, लेकिन आपके दोस्त ने बनाया जिसकी शादी में आओ हाथ पकड़-पकड़ कर चले थे. आपका एक और दोस्त हैं जिसके पास सारे पोर्ट और एयरपोर्ट है लेकिन अब्दुल के पास कुछ नहीं है. अब्दुल गरीब इसलिए है क्योंकि उसकी बेटियों को जेल में रखा.”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved