img-fluid

लोग जागे तो बत्ती गुल, दिन में भी रहेगी बिजली की आंखमिचौनी; राजेंद्रनगर ओवरब्रिज के लिए बिजली लाइनों की शिफ्टिंग

April 15, 2024

इन्दौर। राजेंद्र नगर क्षेत्र रेती मंडी के समीप रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है, जिसके चलते बिजली लाइन की शिफ्टिंग हो रही है। आज सुबह-सुबह जब लोग सोकर उठे तो क्षेत्र की बत्ती गुल थी। अंधेरे के कारण लोगों को सुबह के कामकाज निपटने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं बिजली बन्द होने से लोग बेचैन भी नजर आए और बिजली कम्पनी को कोसते देखे गए।

आज सुबह 6 बजे से राजेंद्र नगर क्षेत्र के वैशाली नगर, दुर्गा नगर, सुख निवास ओसियन मोटर्स, बी टाउन, उत्सव गार्डन रेती मंडी, एबी रोड आदि क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद होने से लोगों की नींद खराब हो गई। सुबह उठने से पहले ही गर्मी से बचने के चलते हजारों लोग परेशान नजर आए। राजेंद्र नगर रेती मंडी मैं रेलवे का ओवरब्रिज बनाया जा रहा है, जिसके कारण यहां पर सडक़ के दोनों तरफ और ब्रिज के समीप 35 से 40 खंभे और बिजली के लाइनों की शिफ्टिंग की जाना प्रस्तावित है।


इन्हीं कार्यों के लिए बिजली के नए खंभे इस क्षेत्र में खड़े किए जा रहे हैं। आज सुबह 6 से 9 बजे तक बिजली कंपनी का शटडाउन रखा गया था। हालांकि 9.30 बजे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हुई। इसके साथ ही संजय नगर, निहालपुर मंडी ,बिजलपुर में भी बिजली मेंटेनेंस और ट्री कटिंग के लिए आज 9 से 12 बजे के बीच बिजली का शटडाउन रहा। इसके बाद एक से 1.30 बजे के बीच अलग-अलग क्षेत्रों में बिजली सप्लाई अवरोध होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

लोग बोले गर्मी में बत्ती गुल न हो
बिजली कंपनी को मेंटेनेंस और तकनीकी कार्यो के चलते बिजली सप्लाई अलग-अलग क्षेत्र में वहां डिमांड के अनुसार बंद करना पड़ता है, जिसके चलते लोगों को (बत्ती गुल) अंधेरे का सामना हो जाता है। आज सुबह भी जब राजेंद्र नगर क्षेत्र के लोग सोकर उठने से पहले ही बत्ती गुल हो गई थी। लोगों में नाराजी भी देखी गई। उनका कहना था कि बिजली कंपनी को गर्मी के दौरान शटडाउन नहीं लेना चाहिए। अधिकतर लोग बत्ती गुल की सूचना नहीं होने से भी बिजली के झोन व अधिकारियों को फोन घनघनाते रहे।

Share:

25 हजार जमानत राशि के साथ विदेश में मौजूद सम्पत्तियों का भी उम्मीदवारों को देना पड़ेगा ब्योरा, पुलिस बल का उपयोग भी इस बार रेंडमाइजेशन से

Mon Apr 15 , 2024
इंदौर। लोकसभा निर्वाचन की चल रही प्रक्रिया के तहत मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने समीक्षा बैठक ली, जिसमें बताया गया कि राज्य पुलिस के साथ केन्द्रीय बलों का उपयोग भी विवेकपूर्ण तरीके से किया जाएगा और इन बलों की तैनाती भी इस बार रेंडमाइजेशन के जरिए की जाएगी। भीषण गर्मी को देखते हुए मतदान […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved